सीवान: सीवान में शनिवार की दोपहर एक अनियंत्रित पिकअप ने एक महिला को कुच’ल दिया है। घट’ना में महिला की मौके पर ही मौ’त हो गई है, जिसके बाद आक्रो’शित लोगों ने यातायात को बाधित कर मुआवजे की मांग करने लगे। घट’ना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोपलापुर गांव का है। वहीं घ’टना में मृ’तका की पहचान थाना क्षेत्र के गोपलापुर बाजार निवासी युगल साकेत 28 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी के रूप में हुई है।
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
बताया जा रहा है कि महिला किसी काम के सिलसिले में गोपालापुर बाजार जा रही थी। इसी दौरान बेकाबू पिकअप महिला को कुच’लते हुए फ’रार हो गए। घट’ना के बाद पी’ड़ित महिला को स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के क्रम में मृ’त घोषित कर दिया।
घ’टना के बाद मृ’तक के परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। मिली जानकारी के मुताबिक, महिला दवा खरीदने के लिए बाजार जा रही थी, तभी घट’ना घ’टित हो गई। घ’टना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई खू’न से लथ’पथ महिला को पहले तो किसी ने अस्पताल पहुंचाने नहीं पहुंचाया, लेकिन बाद में कुछ लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए महिला को उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे।
इधर घ’टना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस घट’नास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है। मृ’तका महिला के श’व को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है।
मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े लोग
घट’ना के बाद मृ’तका के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर प्र’दर्शन किया। लोगों ने मांग करते हुए कहा कि मृ’तिका के परिजनों को आर्थिक सहायता के लिए सहायता राशि मिलेगा। उन्होंने बताया कि मृ’तका के परिवार के लोग काफी निर्धन है। वही उसकी मृ’त्यु हो जाने के बाद परिवार के लोगों में को’हराम मच गया है। मृ’तका के बच्चे और पति समेत परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Be First to Comment