Press "Enter" to skip to content

गोपालगंज में चला प्रशासन का बुलडोजर: 64 कांडों में ज’ब्त की गई 7642 लीटर शरा’ब विनष्ट

गोपालगंज: गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर विभिन्न थानों द्वारा ज’ब्त की गई देशी और विदेशी शरा’ब पर प्रशासन का बुलडोजर चला है।

64 कांडों में जब्त की गई 7642 लीटर शराब विनष्ट, ​​​​​​​वीडियो रिकॉर्डिंग के  साथ की गई कार्रवाई | 7642 liters of liquor seized in 64 cases, destroyed,  action taken with video recording ...

इस दौरान कुचायकोट थाना अध्यक्ष किरण शंकर गोपालपुर, थाना अध्यक्ष प्रेम प्रकाश राय, नगर थाना एसआई एच एन राम, उत्पाद निरीक्षक प्रकाश चंद्रा, अवर निरीक्षक अजय कुमार, कुचायकोट एसआई शशि रंजन कुमार के मौजुदगी में श’राब का विनष्टीकरण किया गया। दरअसल बिहार में पूर्ण श’राबबंदी लागू है, बावजूद श’राब की बड़ी खेप बरा’मद होती रही है।

7642 लीटर श’राब को किया गया वि’निष्ट

वहीं बरामद श’राब को पुलिस और उत्पाद विभाग द्वारा न्यायालय के आदेश के बाद विनष्ट की जाती है। वहीं कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर कुचायकोट थाना द्वारा 11 कांड में कुल 4124 लीटर, गोपालपुर थाना द्वारा 19 कां’ड में 2850 और नगर थाना द्वारा की गई छापेमारी में 34 कांड में 668 लीटर बरामद देशी और विदेशी श’राब को विनष्ट किया गया।

विनष्टीकरण की कार्रवाई वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ की गई, जिसकी कीमत करीब 30 लाख का अनुमान लगाया जा रहा है। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि श’राब के खिलाफ हमारा अभियान लागातार जारी रहेगा बरामद शरा’ब को विधिवत वि’नष्ट किया जाता है। वहीं शनिवार को कुल 7642 लीटर श’राब को विनिष्ट किया गया।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from GOPALGANJMore posts in GOPALGANJ »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *