Press "Enter" to skip to content

गया में गंगाजल योजना की टोंटी हुई चो’री, लोगों ने कहा- कनेक्शन लगा ही नहीं

गया: गया में बीते सोमवार को हर घर गंगाजल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के एक सप्ताह के अंदर सीता कुंड के पियाऊ से टोंटी ही गायब हो गई। टोंटी को विभाग द्वारा हटाया गया या फिर उसे चो’र चु’रा ले गए। इस बाबत कोई कुछ भी नहीं बोल रहा।

उद्घाटन के अगले दिन ही चोरों ने उड़ाया, लोगों ने कहा- कनेक्शन लगा ही नहीं |  Thieves blew up the next day of inauguration, people said - no connection  was made - Dainik Bhaskar

सूत्रों का कहना है कि सच्चाई यह है कि घरों में हर घर गंगा जल का कनेक्शन दिया ही नहीं गया। केवल उद्घाटन के दिन कुछ घरों में जैसे-तैसे पानी चालू किया गया था। वह भी बंद कर दिया गया है।\

विभागीय सूत्रों का कहना है कि जिधर मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था। केवल उसी क्षेत्र में गंगा जल की सप्लाई की गई थी। उसे भी मुख्यमंत्री के रवाना होते ही बंद कर दिया गया है। क्योंकि सप्लाई के लिए बिछाए जा रहे पंप का काम ही पूरा नहीं हुआ है।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सीता कुंड में बने पियाऊ सहित बगीचा में गंगा जल का कनेक्शन दिया गया था। स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा नलका चालू किया गया था। लेकिन उनके जाने के कुछेक दिन बाद ही उसे टोंटी को तोड़ दिया गया। इसकी वजह से पानी की सप्लाई अब भी बंद है।

आलम यह है कि फिलहाल किसी भी इलाके में गंगा जल का पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। कैमरे के सामने आने से मना करते हुए वार्ड नंबर 53 के पार्षद सत्येंद्र कुमार का कहना है कि अभी तो कनेक्शन ही नहीं दिया गया तो पानी कहां से आएगा। वहीं वार्ड 51 के पार्षद मनोज कुमार जो सभी राजनीतिक दलों में अपनी गहरी पैठ रखते हैं का गंगा जल की सप्लाई के लिए कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके बाद हरी सप्लाई शुरू होगी। जल संस्थान के अधिकारी अजीत कुमार का कहना है कि कुछेक तकनीकी समस्याएं आ रही हैं जिसकी वजह से सभी घरों में गंगा जल की सप्लाई नहीं शुरू की गई है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *