पटना: कुढ़नी विधानसभा सीट पर आगामी 5 दिसंबर को उपचुनाव होना है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों द्वारा अब अंतिम समय अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में कुढ़नी में कैंप कर रहे विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमों मुकेश सहनी ने भी इस विधानसभा से चुनाव जीत कर आ रहे जन प्रतिनिधियों पर जोरदार हम’ला बोला है। वीआईपी सुप्रीमों ने कहा है कि, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में अब तक समाज के सभी वर्गो के गरीबों के साथ अन्याय हुआ है। चाहे महागठबंधन में शामिल दल हों या भाजपा दोनों का काम भ्रम फैलाकर सत्ता हथियाने का ही रहा है। उन्होंने कहा कि आज महंगाई और बेरोजगारी देश और बिहार में सुरसा के मुंह की तरह बढती जा रही है, लेकिन केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है।
सहनी ने बिहार सरकार की शिक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि, आज राज्य में शिक्षा का क्या स्तर रह गया है, किसी से छुपा हुआ नहीं है। लेकिन, इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों द्वारा चुनावी मुद्दा बनाया जा रहा है।
इसपर सही मायने में कोई बात करने को तैयार नहीं है। इसका सबसे अधिक नुकसान गरीब तबके से आने वाले लोगों को होता है। आज राज्य में किसानों की बदहाली पर कोई कुछ बोलने का तैयार नहीं है। इसलिए अबकी बार यहां की जनता से वीआईपी के प्रत्याशी को मौका देने का अनुरोध करता हूं।
उन्होंने कहा कि, कुढनी विधानसभा क्षेत्र के ही कई घरों में युवा नहीं हैं, युवा बाहर कमाने चले गए हैं, आखिर इसके लिए दोषी कौन है? आज जरूरत है कि सभी लोग अपने हक और अधिकार के लिए आगे आए और ऐसे नेताओं को सबक सिखाएं, जिनके कारण बिहार आज भी पिछडे राज्य की श्रेणी में है। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से बिहार के पिछड़े रहने की बात सुन रहा हूं, जबकि जो भी पार्टी सत्ता में रही उसके नेता अमीर होते चले गए। उन्होंने लोगों को एकजुट होकर समाज, जात-पात से उठकर युवा और कर्मठ प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की।

Be First to Comment