Press "Enter" to skip to content

‘लव जिहाद का मिशन चला रहे मुस्लिम युवक, हिंदू लड़कियों की हो रही ह’त्या’: गिरिराज सिंह

दिल्ली में श्रद्धा की ह’त्या के बाद उसके टु’कड़े-टुक’ड़े किए जाने की घट’ना पर अब बिहार की राजनीति तेज़ हो गई है। इसी कड़ी में बेगूसराय में सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस तरह की घ’टना को एक मिशन करार दिया है।

muslims are on love jihad mission in india killing hindu girls said union  minister giriraj singh - देश में मुस्लिमों को लव जिहाद मिशन चल रहा, हिंदू  लड़कियों की हो रही हत्या;

गिरिराज सिंह ने कहा है कि देश में मुस्लिम युवक लव जिहाद मिशन चला रहे हैं और हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर उनकी ह’त्या कर दे रहे हैं।

गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली में हिंदू लड़की को जिस तरीके से टुकड़े-टुकड़े का’ट कर ह’त्या की गई है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर मुस्लिम युवक अपने साथ कर लेते हैं उसके बाद उसे या तो छोड़ देते हैं या टुकड़े-टुकड़े कर उनकी ह’त्या कर देते हैं।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली में एक मुस्लिम युवक के द्वारा लिव इन रिलेशनशिप ही नहीं बल्कि वैवाहिक जीवन में रहने के बाद उसके टु’कड़े-टु’कड़े कर ह’त्या की है यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है।

केंद्रीय मंत्री ने साफ़ तौर पर कहा कि मुस्लिम युवक देश में लव जिहाद का मिशन चला रहे हैं। मुस्लिम युवक नाम बदलकर, चोला बदलकर हिन्दू लड़कियों को बहलाकर फुसलाकर इस तरह की घ’टना को अंजाम देते हैं। दिल्ली में जो घ’टना हुई है उसमें मुस्लिम लड़के ने हिन्दू लड़की को अपने साथ रखा और बाद में उसकी ह’त्या कर दी।

 

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from BREAKING NEWSMore posts in BREAKING NEWS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *