Press "Enter" to skip to content

बिहार: काम के कारण घर से निकला था शख्स, घा’त लगाए बद’माशों ने गो’ली मा’रकर ले ली जा’न

बक्सर में बद’माशों ने एक व्यक्ति की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी है। मृ’तक शख्स किसी काम से घर से निकला था। इसी दौरान बीच रास्ते में पहले से घात लगाए अपरा’धियों ने उसे गो’ली मा’र दी।

गोली मारकर हत्या के मामले में तीन अज्ञात पर एफआईआर | FIR on three unknowns  in the case of shooting - Dainik Bhaskar

वा’रदात क अंजाम देने के बाद अप’राधी मौके से फ’रार हो गए। इस घ’टना के बाद मृ’तक के परिजनों में को’हराम मच गया है। ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

मृ’तक की पहचान कुल्हवा गांव के रहने वाले अभय सिंह उर्फ राहुल सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि राहुल किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर निकला था। जाने से पहले उसने परिजनों को थोड़ी देर में वापस लौट आने की बात कही थी लेकिन वह वापस नहीं लौटा। बीच रास्ते में टेढ़की पुल के पास घात लगाए बद’माशों ने ताबड़तोड़ फा’यरिंग कर राहुल को मौ’त की नींद सुला दी।

इधर, जैसे ही घ’टना की जानकारी मृ’तक के परिजनों को मिली पूरे परिवार में कोहराम मच गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।

ग्रामीणों द्वारा घट’ना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ’तक के श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छनबीन में जुट गई है। पुलिस ने ह’त्याकांड में शामिल बद’माशों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है।

Share This Article
More from BUXARMore posts in BUXAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *