बेगूसराय में एक बड़ा रेल हा’दसा उस वक्त टल गया जब एक कीमैन ने रेल ट्रैक को टूटा देखा और उसने सामने से आ रही एक सुपरफास्ट ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोक दिया.
दरअसल, वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन पटरी से गुजर रही थी. इसी दौरान बरौनी-कटिहार रेलखंड के लाखों और दनौली फुलवरिया स्टेशन के ट्रेक पोल संख्या 155 के करीब 10 इंच पटरी टूटी हुई थी. जिसपर कीमैन की नजर पड़ गई.
कीमैन ने जांच के दौरान करीब 8 बजे रेल पटरी टूटी देखी, उस वक्त वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन आ रही थी जिसे आगे जाकर कीमैन द्वारा लाल झंडी दिखाकर रोक लिया गया. इसके बाद रेल पटरी टूटी होने की सूचना रेलवे के अधिकारियों को दी गई. सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और तत्काल रेलवे की टीम टेक्नीशियन के साथ घट’नास्थल पर पहुंची और मरम्मत कार्य शुरू किया.
टल गया बड़ा हा’दसा, दो घंटे बाद सामान्य हुआ ट्रेनों का परिचालन
करीब 2 घंटे के बाद टूटी रेल पटरी पर पट्टी लगाकर वैशाली एक्सप्रेस, राजरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कटिहार पटना इंटरसिटी ट्रेन को धीरे-धीरे पार कराया गया. इस दौरान करीब 2 घंटे तक बरौनी कटिहार रेल खंड के अप लाइन पर यातायात बाधित रहा।
अब बदली जा रही है पटरियां
फिलहाल यहां पटरी बदलने का कार्य किया जा रहा है, स्थानीय लोगों ने बताया कि रेल पटरी टूटने पर कीमैन के द्वारा लाल झंडी दिखाकर एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया था नहीं तो एक बड़ा हाद’सा हो सकता था। 2 घंटे के बाद पटरी पर पट्टी डालकर यातायात के लिए तीन ट्रेनों को रवाना किया गया। फिलहाल पटरी बदलने का कार्य किया जा रहा है।
Be First to Comment