बिहार में शरा’बबंदी को लेकर पुलिस महकमा काफी सतर्क है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा भी पुलिस महकमे को लगातार निर्देश जारी किया जा रहा है। जिसके बाद राज्य की पुलिस लगातार श’राब कारो’बारियों और शरा’बियों को सलाखों के पीछे डाल रही है, ताकि इनकी आदत में सुधार आए और पुलिस की नजर में सुरक्षित रहें। लेकिन, अब ये श’राबी सलाखों के पीछे भी सुरक्षित नहीं हैं।
दरअसल, मामला बिहार के मुंगेर जिले का हैं जहां, श’राब सेवन के आ’रोप में बंद एक शरा’बी की सलाखों के अंदर की मौ’त हो गयी है। यह मामला मुगेंर के धरहरा थाने कि बताई जा रही है। जहां, पुलिस कस्टडी में 39 साल के महादलित युवक की मौ’त हो गई। मृ’तक नालंदा जिला के सरमेरा थानान्तर्गत हुसैना गांव निवासी विनेश्वर मांझी का पुत्र था।
बताया जा रहा है कि, युवक अपनी शादी के पश्चात अपने सुसुराल मानगढ़ मुशहरी टोला में ससुर मुरल मांझी के घर जमाई बन रह रहा था। इसे तीन दिन पहले यानि 7 नवंबर को श’राब पीने के आ’रोप में गिर;’फ्तार किया था। लेकिन,अब गुरुवार को पटना अस्पताल मे इलाज के दौरान उसकी ‘मौ’त हो गई।
पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। इधर, इस घ’टना की सुचना मिलने के बाद पत्नी और बच्चे का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी गोलकी देवी ने कहा कि घर से अच्छा भला चलकर गया था। उन्होंने पुलिस की प्रता’ड़ना से युवक की मौ’त का आ’रोप लगाया है।
Be First to Comment