Press "Enter" to skip to content

बिहार में नशी’ले पदार्थों की बढ़ी मांग, 37 लाख के हे’रोइन के साथ त’स्कर गिर’फ्तार

बड़ी खबर: बक्सर में पुलिस ने 37 लाख की हेरो’इन के साथ एक त’स्कर को गिर’फ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की जासो रोड में हेरोइ’न की बड़ी खेप पहुंची है। प्राप्त सूचना के आधार पर बक्सर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जासो रोड में छापेमारी की।

Narcotics drugs in Remand home of Ranchi Jharkhand found one Smuggler  arrested - झारखंड: रांची के बाल सुधार गृह में पहुंचाई जाती थी नशे की खेप,  गांजा, नशीली टैबलेट, खैनी बरामद, एक

छा’पेमारी के दौरान पुलिस ने 750 ग्राम हे’रोइन के साथ त’स्कर को ध’र दबो’चा। पुलिस ने त’स्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी ज’ब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस की टीम गिर’फ्तार त’स्कर से कड़ी पूछताछ कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि 37 लाख के हेरोइन की डिलीवरी किसे की जानी थी।

बता दें कि बिहार में पूर्ण श’राबबंदी कानून लागू होने के बावजूद एक तरफ जहां दूसरे प्रदेशों से श’राब की खेप बिहार पहुंच रही है वहीं दूसरी तरफ लोग दूसरे न’शे के भी आदि हो रहे हैं। ऐसे में राज्य में गां’जा और हेरो’इन के साथ साथ अन्य मादक पदार्थों की त’स्करी जोरों पर है। पुलिस इसके खि’लाफ लगातार कार्रवाई भी कर रही है बावजूद इसके अवैध कारोबार से जुड़े लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *