Press "Enter" to skip to content

श’राबबंदी वाले बिहार में पिय’क्कड़ नहीं सप्लायर व सेलर होंगे निशाने पर: सीएम नीतीश

बिहार: श’राब पीनेवालों से ज्यादा स’ख्ती इसके धं’धेबाजों पर होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श’राब की आपूर्ति और बिक्री के खिलाफ अभियान को और तेज करने का निर्देश पुलिस व मद्यनिषेध विभाग को दिया है। सोमवार को शरा’बबंदी की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शरा’ब के सप्लायर, त’स्कर और बेचने वालों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने समीक्षा बैठक के बाद सूचना भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी।

liquor ban in bihar cm nitish kumar held high level review meeting of  sharabbandi said liquor traders more strict than drinkers - बिहार में  पियक्कड़ों पर नरम हुई सरकार ? नीतीश बोले-

मुख्य सचिव ने कहा कि पीनेवालों की अपेक्षा श’राब की त’स्करी और इसके धं’धे में लिप्त लोगों को गि’रफ्तार करना और उन्हें सजा दिलाना सरकार की प्राथमिकता होगी। पर, ऐसा नहीं है कि श’राब पीनेवालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने साफ किया कि शरा’बबंदी कानून को कोई बदलाव नहीं होने जा रहा। शरा’बबंदी कानून के तहत पहली बार पीकर पकड़े लोगों को जुर्माना लेकर छोड़ने के लिए दंडाधिकारी की नियुक्ति अबतक नहीं होने के मामले पर उन्होंने कहा कि यह काम जूडिशियल मजिस्ट्रेट के स्तर पर हो रहा है। संशोधन का जो उद्देश्य था वह पूरा हो रहा है।

350 खास लोग भी पकड़े गए

मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कहा कि श’राबबंदी कानून में संशोधन का उद्देश्य ही इसके धं’धे में लिप्त लोगों को सख्ती करना है। हमनें शरा’ब की सप्लाई चेन को ध्वस्त करने पर विशेष ज्यादा ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि दोबारा श’राब पीनेवालों के साथ धं’धे में लिप्त लोगों को सजा दिलाने पर काम हो रहा है। कई लोगों को 10, 8 और 5 वर्ष की सजा हुई है। उन्होंने कहा कि शरा’बबंदी कानून के उल्लंघन में अक्टूबर में 20 हजार से ज्यादा गिर’फ्तारी हुई है। इसमें 350 डॉक्टर, इंजीनियर, सरकारी सेवक और जनप्रतिनिधि जैसे खास लोग भी शामिल हैं।

दूसरे राज्यों से पकड़े गए 90 श’राब मा’फिया

आईजी मद्यनिषेध अमृत राज ने कहा कि पुलिस शरा’ब के सप्लायर और उसके रिसिवर की पहचान कर गिर’फ्तारी कर रही है। 90 से ज्यादा श’राब सप्लायर विभिन्न राज्यों से गिर’फ्तार किए गए हैं। वहीं बिहार में 60 हजार ऐसे लोगों पर कार्रवाई हुई है। हमारा फोकस शरा’ब के बड़े धं’धेबाजों को सजा दिलाना है। एक अणे मार्ग में हुई समीक्षा बैठक डीजीपी एसके सिंघल और एडीजी विशेष शाखा सुनील कुमार समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *