बिहार: वैशाली में जह’रीली शरा’ब पीने से दो लोगों की तबीयत बिगड़ गयी है। आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सक ने पीएमसीएच रेफर किया है।
घ’टना नगर थाना क्षेत्र के रामभद्र की है जहां जह’रीली श’राब पीने से दो लोगों की हालत गं’भीर हो गयी। परिजन की माने तो दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं जो छठ महापर्व में घर आए हुए थे। घर से वापस जाने से पहले दोनों दोस्तों ने शरा’ब पार्टी की थी।
शरा’ब पीने के बाद दोनों की त’बीयत काफी बिगड़ गयी। डॉक्टरों ने दोनों को पीएमसीएच रेफर किया है। परिजन दोनों को पटना लेकर रवाना हो गये हैं। हैरानी की बात यह है कि बिहार में पूर्ण शरा’बबंदी है लेकिन वैशाली की इस घ’टना ने इस कानून पर एक बार फिर सवालियां निशान खड़ा किया है।
लोगों का भी कहना है कि यदि बिहार में श’राब बंद है तब लोग कैसे श’राब पी रहे हैं। ज’हरीली श’राब पीने से लोग बीमार पड़ रहे हैं।
बता दें कि इससे पहले बिहार में कई लोगों की मौ’त शरा’ब पीने से हो चुकी है। इसके बावजूद लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आते और श’राब को हाथ लगाते हैं। जबकि सरकार इसे लेकर सख्त कदम उठा रही है। आए दिन शरा’ब पीने वालों और श’राब के धं’धेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद वैशाली में फिर एक मामला सामने आया है।
Be First to Comment