Press "Enter" to skip to content

लालू प्रसाद यादव: इस साल राबड़ी नहीं मनाएंगी छठ, लालू फिर जा सकते हैं सिंगापुर

पटना: सिंगापुर में करीब दो हफ्ते बिताने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार शाम नई दिल्ली लौट आए। लालू को कुछ दवाएं एक महीने के लिए दी गई हैं और इसके प्रभाव को देखने के बाद ही डॉक्टर इलाज का अगला चरण तय करेंगे। किडनी की समस्या, शुगर और बीपी सहित कई बीमारियों से पी’ड़ित लालू 11 अक्टूबर को अपनी किडनी संबंधी समस्या के लिए डॉक्टरों से परामर्श करने सिंगापुर गए थे।

Lalu Yadav News: इस साल राबड़ी नहीं मनाएंगी छठ, लालू फिर जा सकते हैं  सिंगापुर, पढ़िए अंदर की खबर - rabri devi will not perform chhath puja 2022  this year lalu prasad

आरजेडी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि किडनी ट्रांसप्लांट पर फैसला तुरंत नहीं लिया जा सकता है। उन्हें एक महीने के लिए दवाएं दी गई हैं, उसके बाद डॉक्टर तय करेंगे कि क्या करना है।’ सिंगापुर में बसी लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने उस दिन अपने पिता की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं, जिस दिन वह वहां से जा रहे थे।

कोर्ट से इजाजत लेकर फिर सिंगापुर जा सकते हैं लालू
सूत्रों के मुताबिक लालू प्रसाद सिंगापुर से प्रारंभिक इलाज करवा कर वापस दिल्ली लौट आएं है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि कोर्ट से अनुमति लेकर एक बार फिर वे गहन इलाज के लिए सिंगापुर जा सकते हैं।

लालू प्रसाद के साथ बेटी मीसा भारती और पत्नी राबड़ी देवी भी सिंगापुर गई थीं। सिंगापुर में लालू प्रसाद के इलाज का प्राथमिक जांच की गई। इस दौरान लालू प्रसाद और उनकी बेटी की कुछ तस्वीर भी वायरल हुई, जिसमें सिंगापुर में इलाजरत लालू प्रसाद की तबीयत में सुधार नजर आया।

इस साल राबड़ी नहीं मनाएंगी छठ
लालू फिलहाल जहां अपनी सबसे बड़ी बेटी और आरजेडी की राज्यसभा सांसद मीसा भारती के बंगले में रह रहे हैं, वहीं उनके छोटे बेटे तेजस्वी प्रसाद यादव और पत्नी राबड़ी देवी भी सोमवार को उनसे मिलने पटना से रवाना हुए। यह भी कहा जा रही है कि इस साल राबड़ी देवी छठ नहीं करेंगी। पार्टी के एक नेता ने कहा, ‘राबड़ी देवी का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है और संभावना है कि वह इस बार छठ नहीं मनाएंगी। हमें नहीं पता कि परिवार छठ के दौरान पटना आएगा या नई दिल्ली में रहेगा।’

 

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *