अररिया के नरपतगंज से बीजेपी विधायक जयप्रकाश यादव पुलिस की नौकरी छोड़कर सियासत में आए हैं। ऐसे में उनसे कानून और ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपेक्षा रखी जाती है। लेकिन विधायक ने इस बार खुद ही कानून की धज्जियां उड़ा दीं।
विधायक जयप्रकाश यादव ने बिना हेलमेट के बाइक की सवारी की। इतना ही नहीं बाइक पर दो की जगह तीन लोग थे। विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने विधायक को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
दरअसल विधायक जयप्रकाश यादव, भ्र’ष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले विमल मंडल के परिवार से मिलने उसके घर पहुंचे थे। विमल मंडल ने बीते दिनों अयोध्या में अपना हाथ काट लिया था। इसी मामले में विधायक, पीड़ित के घर सिमरबनी के छर्रापट्टी जा रहे थे। छर्रापट्टी जाने का रास्ता खराब है।
इस वजह से विधायक ने मोटरसाइकिल से जाना ही ठीक समझा। लेकिन विधायक जयप्रकाश यादव की यही समझदारी नासमझी में बदल गयी। विधायकजी न केवल ट्रिपल लोड (तीन सवारी) होकर बाइक से छर्रापट्टी पहुंचे, बल्कि बिना हेलमेट के ही बाइक की सवारी कर ली। इसका वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
विधायक ने दी सफाई
जब इस बार में विधायक जयप्रकाश यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विमल मंडल के घर जाने का रास्ता सही नहीं था। इस वजह से मजबूरी में बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। इसकी तस्वीर कुछ लोगों ने खींच ली, जो बचकानी हरकत है। लोग इसे बेवजह मुद्दा बना रहे हैं।
विधायक के बिना हेलमेट बाइक पर तीन सवारी को लेकर उठ रहे सवाल
बता दें, बाइक पर सवार तीन लोगों को हमेशा पुलिस पकड़ कर चालान काटती रही है, फाइन लेती रही है, कई बहाने बनाकर ऐसे बाइक मालिक पर जुर्माना ठोका जाता है। लेकिन विधायक अगर ऐसा करे तो… पूरे प्रकरण में सवाल इसलिए उठना लाजिमी है। भाजपा विधायक जयप्रकाश यादव वर्षों तक पुलिस सेवा में रहे हैं।
Be First to Comment