Press "Enter" to skip to content

कभी तो आइये ‘मु’र्दों के मोहल्ला’ में… दोबारा नाम लेने से भी ड’रेंगे, जानें क्यों

अभी तक आप मोहल्ले का अनगिनत नाम देखा और सुना होगा, लेकिन बिहार के बेगूसराय में एक मोहल्ले का नाम सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल, लोगों ने एक मोहल्ले का नाम ‘मु’र्दों का मोहल्ला’ रख दिया है। आखिर ‘मु’र्दों का मोहल्ला’ नाम रखने को लोग क्यों मजबूर हुए हैं, पूरा मामला बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 और 10 की है, जहां मुख्य मार्ग पर वर्षों से जमा गंदा पानी एक भयंकर बीमारी का दावत दे रही है।

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय में लोगों ने चिपकाया मुर्दों के मोहल्ला  का पोस्टर जलजमाव से त्रस्त हैं आम लोग- Water Logging in Begusarai Bihar  People Put On Murdon ka ...

बेगूसराय में ‘मु’र्दों का मोहल्ला’
बेगूसराय जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर बरौनी नगर परिषद के मोहल्ले में रोड पर जमा गं’दे पानी से लोग इतने त्र’स्त हो गए कि मोहल्ले के गेट पर ‘मु’र्दों का मोहल्ला जाने का रास्ता’ का पोस्टर लगा दिया है। एक ओर जिले में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पिछले 6 माह से मोहल्ले के सड़कों पर गंदे पानी जमा रहने से लोगों को आने जाने में जहां फजीहत हो रही है। वहीं बीमारी को भी आमंत्रित कर रही है।

पूरा मामला बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 और 10 की है, जहां मुख्य मार्ग पर वर्षों से जमा गंदा पानी एक भयं’कर बीमारी का दावत दे रही है। लेकिन पानी निकासी का कोई समाधान नहीं होने के कारण पानी रोड पर ही जमा रहता है और बदबू देने लगा है। मोहल्ले के लोगों और आम राहगीरों को इसी गंदे पानी से होकर आना जाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

शिकायत के बाद भी आज तक नहीं हुई कार्रवाई
स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी शिकायत कई बार प्रशासन से की गई, बावजूद इसके आज तक कोई समाधान नहीं निकाला जा सका। महीनों-महीनों तक पानी जमा रहता है लेकिन इसे निकालने का कोई उपाय नहीं किया जाता है, जिससे लोगो में आक्रो’श भी देखा गया है। समाधान नहीं होने लोगों के द्वारा इस गांव को मुर्दों का गांव घोषित करने के लिए कई जगह स्टिकर चिपकाया गया है। इस मोहल्ले में विद्यालय है जहां के छात्रों को इसी गंदगी भरी पानी से होकर पढ़ाई करने जाना पड़ता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुछ लोगों के द्वारा आस पास के गड्ढे की जमीन पर अतिक्रमण कर कब्जे में कर लिया गया है, जिससे पानी निकासी की बड़ी समस्या हो रही है। फुलवरिया दो में लगभग सभी गड्ढे में पानी ज्यादा होने के कारण क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्ला में गंदा पानी जमा है। दीनदयाल रोड, मलिक टोला, बीच मोहल्ला, गुप्ता टोला, वीआईपी टोला सभी जगह पानी जमा हुआ है, जिसकी निकासी अभी तक नहीं हो पाया है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *