Press "Enter" to skip to content

पटना के अस्पताल में मरीज की मौ’त के बाद ब’वाल, परिजन ने स्टाफ को पी’टा

बिहार की राजधानी पटना के एक अस्पताल में शुक्रवार सुबह जम’कर ब’वाल मच गया। सड़क हा’दसे में घा’यल एक युवक की इलाज के दौरान मौ’त के बाद परिजन ने अस्पताल के कर्मियों से मा’रपीट कर दी। इसके बाद अस्पताल में गहमागहमी का माहौल हो गया। युवक का शुक्रवार सुबह ही ट्रक से एक्सी’डेंट हुआ था, जिसके बाद उसे गंभी’र हा’लत में अस्पताल लाया गया था।

मृतक के परिजनों ने सदर अस्पताल में किया तोड़फोड़, डॉक्टर पर इलाज नहीं करने  का आरोप | Family Protest In Hospital After Man Died In Jehanabad; Bihar  Bhaskar Latest News - Dainik Bhaskar

जानकारी के मुताबिक दानापुर थाना इलाके के आदमपुर महादलित मोहल्ला निवासी 32 साल के धीरज कुमार शुक्रवार को कहीं जा रहा था। तभी खगोल रोड पर लेखा नगर मोड़ के पास हाईवा ट्रक ने उसे ट’क्कर मा’र दी। वह गं’भीर रूप से घा’यल हो गया। उसे सगुना मोड़ स्थित हाइटेक अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका।

धीरज की मौ’त के बाद उसके परिजन बेकाबू हो गए। उनका अस्पताल के स्टाफ से श’व लेने और बिल देने की बात पर विवा’द हो गया। देखते ही देखते परिजन ने अस्पताल कर्मियों को पीट दिया। इसके बाद पुलिस को मा’रपीट की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाने की कोशिश की।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *