Press "Enter" to skip to content

राजू श्रीवास्तव की अंतिम विदाई ‘जब तक सूरज चांद रहेगा..’ के लगे नारे

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव  ने बुधवार की सुबह करीब सवा दस बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अपनी कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले राजू ने जाते-जाते सभी को रुला दिया। अक्षय कुमार से कपिल शर्मा तक और पीएम नरेंद्र मोदी से राष्ट्रपति तक ने राजू श्रीवास्तव को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी। राजू श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत के दम पर अपने लिए एक बड़ा मुकाम हासिल किया था। राजू, 10 अगस्त से एम्स में भर्ती थे और 21 सितंबर को उनका निधन हो गया था।

Raju Srivastav Funeral Live: श्मशान घाट पहुंचा राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर, 'जब तक सूरज चांद रहेगा..' के लगे नारे

जब तक सूरज चांद रहेगा…: राजू श्रीवास्तव का पा’र्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच गया है। राजू श्रीवास्तव के शव के पास जनसैलाब जमा है जिनके आंखों में आंसू हैं। वहीं आस पास में मौजूद लोग नारे लगा रहे हैं- ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, राजू श्रीवास्तव का याद रहेगा।’ राजू श्रीवास्तव के अंतिम दर्शन में जमावड़ा लगा है। सिनेमाई सितारों से लेकर राजनीति जगत से जुड़े लोग भी श्मशान घाट पहुंचे हैं।

नम हुईं चाहने वालों की आंखें: राजू श्रीवास्तव के अंतिम सफर में दिवंगत कॉमेडियन के दोस्त और रिश्तेदारों के साथ ही फैन्स मौजूद रहे हैं। राजू की अंतिम यात्रा में कॉमेडियन को याद करते हुए उनके कई दोस्तों के आंसू निकल पड़े। दोस्त और रिश्तेदार, राजू से जुड़ी अपनी यादें साझा कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर राजू की अंतिम यात्रा के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

Image

राजू का अं’तिम सफर: राजू श्रीवास्तव का अं’तिम सफर शुरू हो गया है। राजू के प’र्थिव शरीर को एंबुलेंस से दिल्ली के निगम बोध घाट ले जाया जा रहा है। वहीं एंबुलेंस के साथ में फैन्स का भारी हुजूम देखने को मिल रहा है, जो नम आंखों से दिवगंत कॉमेडियन को याद कर रहे हैं। फैन्स की आंखें नम हैं।

Image

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे सुनील पाल: कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार आज निगम बोध घाट पर किया जाएगा। कॉमेडियन एहसान कुरेश और सुनील पाल, राजू के अंतिम दर्शन के लिए घाट पहुंच गए हैं। राजू को याद करते हुए सुनील पाल कहते हैं,’उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। वह हमारे शिक्षक थे। लेकिन वो इतने जमीन से जुड़े शख्स थे कि हमारे या किसी के भी साथ उन्होंने ऐसा व्यवहार नहीं किया।’

11- 12 बजे तक हो सकता है अंति’म सं’स्कार: पहले करीब 10 बजे तक राजू के अंति’म संस्का’र होने की तैयारी चल रही थी, लेकिन ऐसा मुश्किल लग रहा है। निगम बोध घाट में जाने तक करीब एक घंटे का वक्त लग सकता है और अभी तक अं’तिम विदाई शुरू नहीं हुई है। राजू की अं’तिमि यात्रा करीब 10 बजे शुरू हो सकती है, ऐसे में करीब 11 या 12 बजे तक राजू का श’व पहुंच जाएगा। कहा जा रहा है कि राजू के फैन्स रास्ते में उनके आखिरी दर्शन के लिए उमड़ सकती है, ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी सिक्योरिटी बढ़ा दी है।

अंति’म संस्कार की पूरी हुई तैयारियां: बता दें कि कुछ ही देर में राजू का पा’र्थिव शरीर दिल्ली के निगम बोध घाट के लिए ले जाया जाएगा। घाट पर राजू के अंतिम संस्कार की पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने भी रास्ते की पेट्रोलिंग कर रही है। राजू की अंतिम यात्रा में भारी हुजूम उमड़ सकता है और इसको लेकर सिक्योरिटी के बंदोबस्त किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक रवि किशन, कपिल शर्मा, मनोज तिवारी, सुनील पाल आदि अंतिम संस्कार में शामिल हो सकते हैं।

आइकॉनिक हो गया ‘गजोधर भैया’ का किरदार: राजू श्रीवास्तव ने कुछ फिल्मों में छोटे-छोटे किरदार भी किए। मसलन ‘तेजाब’ (1988), ‘मैंने प्यार किया’ (1989) और ‘बाजीगर’ (1993) में उन्हें देखा गया था। उन्होंने 1990 के दशक में दूरदर्शन के मशहूर शो ‘शक्तिमान’ में भी काम किया था। हालांकि 2005 में ‘द ग्रेट इंडिया लाफ्टर चैलेंज’ नामक शो से उन्हें और ज्यादा पहचान मिली।  वह खुद को एक आलसी ग्रामीण किरदार ‘गजोधर भैया’ के रूप में प्रस्तुत करते थे और उनके प्रशंसक उन्हें इस नाम से भी पुकारते थे।

Image

राजू को रिश्तेदारों ने किया याद: जानकारी के मुताबिक जहां पर राजू का श’व रखा गया है, वहां से करीब 35 किमी दूर है। राजू के ब्रदर इन लॉ प्रदीप भी अंति’म संस्कार में शामिल हुए हैं और उन्होंने कहा, ‘मैं लखनऊ से आया हूं, मैं उन्हें चालीस साल से जानता था, अचानक उनका यूं गुजर जाना दुखद है। वो सभी से बेहद गर्मजोशी से मिलते थे।’ वहीं राजू के दूसरे ब्रदर इन लॉ अमितेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा, ‘इतना बड़ा स्टार होने के बाद भी वो जमीन से हमेशा जुड़े रहे। उन्हें हमेशा हम सभी याद करेंगे।’

परिवार को सौंपा गया श’व:सभी आधिकारिक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद राजू श्रीवास्तव के शव को उनके परिवार को सौंप दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजू के शव को अब द्वारका स्थित घर पर ले जाया गया है। जिसके बाद शव को दिल्ली के निगम बोध घाट पर ले जाया जाएगा। राजू के रिश्तेदारों ने जुटना शुरू कर दिया है।

अंतिम सफर पर राजू: दिल्ली के निगम बोध घाट पर सुबह करीब 10 बजे राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार होगा। ऐसे में कुछ देर बाद राजू का अंतिम सफर शुरू होगा। सोशल मीडिया पर राजू को फैन्स से लेकर सेलेब्स तक याद कर रहे हैं। राजू की अंतिम विदाई के लिए भारी हुजूम उमड़ सकता है, ऐसे में कहा जा रहा है कि पूरी तैयारी की गई है।

कैसे बने थे गजोधर भैया: राजू श्रीवास्तव ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। राजू के कैरेक्टर गजोधर भैया को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। हालांकि इस नाम का किस्सा भी मजेदार है। दरअसल राजू, बचपन में अपने मामा के यहां जाते थे और तब वो जिस नाई से बाल कटवाते थे, उसका नाम गजोधर था। उस नाई से ही राजू ने गजोधर भैया का किरदार डेवलेप किया।

 

Share This Article
More from BOLLYWOODMore posts in BOLLYWOOD »
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »
More from DELHIMore posts in DELHI »
More from DelhiMore posts in Delhi »
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *