बिहार के सासाराम में बस में सवार दर्जनों यात्रियों की जान उस समय सं’कट में फंस गई जब चलती बस में आ’ग लग गई। दुर्घ’टना के समय बस की र’फ्तार बहुत ज्यादा थी। बस के भीतर धुंआ भर जाने के बाद यात्रियों को इसकी भनक लगी। जबतक ड्राइवर गाड़ी को रोकता तबतक अफरा तफरी मच गई और कई लोग गाड़ी से बाहर कूद गए। इस दौरान उन्हें चोट आई और कुछ लोगों के हाथ भी टूट गए।
गुरुवार को सासाराम-चौसा पथ में सेमरियां गांव के समीप यह घ’टना घ’टी। जानकारी के मुताबिक घ’टना उस समय घटी जब यात्री बस सासाराम से कोचस जा रही थी । तेज गति से जा रही बस में को जलते देख ग्रामीण अचंभित हो गए। बस में चारों और धुआं भर गया और यात्रियों का दम घुटने लगा।
आ’ग की लप’टों को निकलते देख चालक ने सेमरियां गांव के समीप गाड़ी रोक दी। उससे पहले कई यात्री बस से बाहर कूद गए। गाड़ी रुकने के बाद भी बाहर निकलने के क्रम में एक दर्जन यात्री बुरी तरह ज’ख्मी हो गए।
बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। ग्रामीणों के काफी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भेज दिया गया। सासाराम पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है।
Be First to Comment