Press "Enter" to skip to content

लॉ एंड ऑर्डर की नई व्यवस्थाः 11 नए जिलों में SP ग्रामीण का पद , कौन हैं वे जिले?

बिहार के 11 जिलों में एसपी ग्रामीण होंगे। पटना के अलावा फिलहाल एसपी ग्रामीण का पद किसी अन्य जिले में नहीं है। राज्य सरकार द्वारा किए गए पद सृजन के बाद राज्य के 11 जिलों में एसपी ग्रामीण का पद होगा। अपर पुलिस अधीक्षक के आठ पद भी सृजित किए गए हैं।

लॉ एंड ऑर्डर की नई व्यवस्थाः 11 नए जिलों में SP ग्रामीण का पद , कौन हैं वे जिले? 40 DySP साइबर क्राइम

इसके साथ ही बिहार पुलिस सेवा में स्टाफ अफसर के 15, अपर पुलिस अधीक्षक के 12, वरीय पुलिस उपाधीक्षक के 114 और पुलिस उपाधीक्षक स्तर में 40 पदों समेत कुल 181 पदों की स्वीकृति दी गई है। इन जिलों में ग्रामीण एसपी का होगा पद गया, रोहतास, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, सारण, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर और बेगूसराय जिले में एसपी ग्रामीण का पद सृजित किया गया है। यहां तैनात होनेवाले अफसर बिहार प्रशासनिक सेवा के स्टाफ अफसर रैंक के अधिकारी होंगे।

जिलों में होंगे डीएसपी साइबर क्रा’इम

बिहार पुलिस सेवा के डीएसपी रैंक के 40 नए पद भी सृजित किए गए हैं। ये पद जिलों में डीएसपी साइबर क्राइम के होंगे। राज्य के 38 जिलों समेत 2 पुलिस जिला (नवगछिया और बगहा) में भी डीएसपी साइबर क्राइम का पद होगा। पुलिस अधीक्षक (विधि-व्यवस्था) बिहार, पटना, सहायक पुलिस महानिरीक्षक (आधुनिकीकरण) बिहार, प्रशिक्षण केन्द्र डुमरांव और प्रशिक्षण केन्द्र सिमुलतला में प्राचार्य के पद बिहार प्रशासनिक सेवा के स्टाफ अफसर रैंक के अधिकारी के होंगे।

अपर पुलिस अधीक्षक के नए पद सृजित किए गए

स्टाफ अफसर के अलावा बिहार प्रशासिनक सेवा के अपर पुलिस अधीक्षक के नए पद भी सृजित हुए हैं। नए पदों में अरवल, बगहा, नवगछिया, सीआईडी में 3 व कमजोर वर्ग के अधीन 3, रेल पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार व जामलपुर में भी एएसपी का पद होगा।

सीआईडी, मद्यनिषेध, ईओयू, विशेष शाखा, एसएसजी, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, एसटीएफ, एटीएस, गृह विभाग, डीजीपी कार्यालय, पुलिस अकादमी के अलावा बिहार विशेष सशस्त्रत्त् पुलिस में कुल 114 वरीय पुलिस उपाधीक्षक के पद सृजित हुए हैं। नए पद सृजन के बाद बिहार पुलिस सेवा में 1026 पद हो गए हैं। पहले इसकी संख्या 845 थी। 181 नए पदों का सृजित हुए हैं। 740 डीएसपी, 188 वरीय डीएसपी, 74 अपर पुलिस अधीक्षक व 24 स्टाफ अफसर के हैं।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *