बिहार सरकार पुलिस की कार्यशैली सुधारने के लिए तमाम तरह के निर्देश देती है, लेकिन पुलिस वाले अपनी कार्यशैली को नहीं सुधार पा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना का है, जहां शुक्रवार को एक महिला की ह’त्या के बाद पुलिस को घट’नास्थल पर पहुंचने में घंटों लग गए.
ऐसे में पुलिस जब पहुंची तो नाराज लोगों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान पुलिस वालों और स्थानीय लोगों के बीच सड़क पर जमकर झगड़ा हुआ और स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार पटना-मसौड़ी रोड पर परसा बाजार में महिला की हत्या से नाराज लोगों ने ला’ठी-डं’डे के साथ सड़क पर हंगा’मा खड़ा कर दिया. उनका आरो’प है कि 5 बजे की घ’टना में पुलिस 8 बजे यानी 3 घंटे के बाद मौके पर पहुंची. पुलिस के इस रवैये से लोग काफी नाराज थे और पुलिस के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे. बता दें, यह पहला मौका नहीं है जब पुलिस के रोज ऐसे लोगों में इस कदर नाराजगी हुई है.
दरअसल परसा बाजार इलाके में एक महिला की हत्या के बाद काफी हंगामा बरपा है. घटना आज सुबह 5 बजे की बताई जाती है. बताया जाता है कि पुलिस टीम 3 घंटे बाद करीब 8 बजे पहुंची. घटना से नाराज लोगों ने पटना-मसौढ़ी रोड को जाम कर दिया और सड़क पर हंगामा करने लगे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि महिला की लूटपाट के दौरान हत्या की गई है.
Be First to Comment