बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए दिल्ली में कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की। इस पर बीजेपी ने तंज कसा है। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि सीएम नीतीश जेल से लौटे अपने बड़े भाई यानी लालू प्रसाद यादव की मदद से विपक्षी नेताओं से मिल रहे हैं। मगर उन्हें अपनी वास्तविक राजनीतिक हैसियत का अंदाजा लग गया होगा।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा कि सीएम नीतीश अपनी विश्वसनीयता पूरी तरह खो बैठे हैं। जिस व्यक्ति की ‘जुबान’ का कोई महत्व न हो, उस पर किसी का विश्वास जमेगा भी तो कैसे? आरजेडी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल और उसके कर्ता-धर्ताओं ने जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग इनके लिए किया, उसके बाद कोई ‘आत्मसम्मान’ वाला व्यक्ति उनसे गठबंधन करना तो दूर उधर पलटकर देखेगा भी नहीं।
जायसवाल ने आगे कहा है कि नीतीश को यदि ‘वास्तव’ में बीजेपी से कोई दिक्कत होती तो गालीबाजों की गोदी में बैठने के बजाए, उन्होंने संघर्ष का रास्ता चुना होता और आज बिहार त्रिकोणीय राजनीति देख रहा होता।
कई विपक्षी नेताओं से मिले नीतीश कुमार
बता दें कि सीएम नीतीश ने दिल्ली में बीते दो दिन में कई विपक्षी दलों के कई नेताओं से मुलाकात कर 2024 चुनाव को लेकर चर्चा की। वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी, सीपीआई महासचिव डी राजा, सपा प्रमुख अखिलेश यादव और इनेलो चीफ ओम प्रकाश चौटाला से मिले। इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर और नीतीश कुमार के बीच पटना में मुलाकात हुई थी। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने विपक्ष को एकजुट करने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है।
Be First to Comment