Press "Enter" to skip to content

औरंगाबाद में फां’सी लगाकर युवक ने की आत्मह’त्या, जांच में जुटी पुलिस

औरंगाबाद में एक युवक ने पेड़ में रस्सी के सहारे फां’सी लगाकर आत्मह’त्या कर ली। युवक की उम्र करीब 24 साल बताई जा रही है। हालांकि, फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पायी है। घट’ना कासमा थाना क्षेत्र के खैरा मोड़ समीप है। पुलिस श’व को अपने क’ब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।

फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस | Youth commits  suicide by hanging, police engaged in investigation - Dainik Bhaskar

मंगलवार की सुबह कुछ लोग टहलते हुए बधार में पहुंचे तो एक पेड़ से युवक को लट’का देखा। जिसके बाद उसने गांव के अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। पेड़ में युवक के श’व ल’टके होने की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। थोड़ी ही देर में दर्जनों लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। फिर इसकी सूचना कासमा थाना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही कासमा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से उतरवाया और अपने कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू की। कासमा थानेदार ने बताया कि पेड़ से लटके एक युवक का शव बरामद किया गया है। शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। आसपास के थानों से भी मदद ली जा रही है।

पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद 72 घंटे तक शव को पुलिस अभिरक्षा में रखा जाएगा। इसके बाद भी अगर शिनाख्त नहीं हो पाएगा तो अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *