समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर प्रखंड के आलमपुर कोदरिया पंचायत के वार्ड 3 स्थित मां काली मंदिर के प्रांगण में मंगलवार दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ शुरू हुआ। इस मौके पर 301 वर्तियों ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली।
कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर पंडूक सेठ पोखर में जल लेने के लिए पहुंची। सभी क्लासों में जल देने के बाद लोग पंचायत के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे ।
इस दौरान लोगों द्वारा लगाए जा रहे हैं जयकारा से माहौल भक्तिमय हो गया। जिसके बाद पंडित विपत झा और अनिल झा के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ की शुरुआत हुई । इसमें जय सीताराम सीताराम, काली दुर्गे जय हनुमान महामंत्र का उच्चारण किया जा रहा है । यज्ञ शुरू होते ही पूरे गांव भक्ति भाव से विभोर हो रहे हैं । इसमें ग्रामीण शंभू महतो, इंद्रदेव महतो, अमरजीत कुमार, अरविंद महतो,रामसुदीन सिंह सहित अन्य दर्जनों लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।
इसमें आसपास के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हो रहे हैं जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है। 2 दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ में विभूतिपुर के अलावा बनारस आदि जगहों सैनिक पंडितों को बुलाया गया है।
Be First to Comment