Press "Enter" to skip to content

रोहतास डीएम से कैमूर पहाड़ी के बच्चों ने की शिकायत, एक स्कूल में 381 बच्चे, मास्टर सिर्फ दो

रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी इलाके के बच्चे डीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे कि उनके स्कूल में 381 बच्चे हैं, मास्टर सिर्फ दो हैं। क्लास एक से आठ तक में पढ़ाई कैसे होगी, बताइए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया, जो सामने आया है।

एक स्कूल में 381 बच्चे, मास्टर सिर्फ दो; पढ़ाने पर पीछेवालों को सुनाई नहीं  देता | 381 children in a school, master only two; When teaching does not  listen to those behind - Dainik Bhaskar

वीडियो रविवार का बताया जा रहा है, जब डीएम रोहतासगढ़ पंचायत में रात्रि विश्राम शिविर के लिए गए थे। गांव में भ्रमण कर रहे थे, तभी कुछ बच्चे मिलने पहुंचे। बच्चे स्कूल ड्रेस में थे। बच्चों ने बताया कि दोनों टीचर गांव में नहीं रहते, पहाड़ के नीचे से आते हैं। एक टीचर आते हैं तो दूसरा नहीं आता। एक टीचर सभी बच्चों को एकसाथ पढ़ाते हैं। सिर्फ आगेवालों को सुनाई पड़ता है, पीछे वालों को सुनाई नहीं पड़ता।

जिले का अंतिम गांव है इलाका, जाने में लगते हैं 3 घंटे
जानकारी के अनुसार डीएम से शिकायत करने पहुंचे जिले के सुदूर कैमूर पहाड़ी स्थित मध्य विद्यालय, बभन तलाब के थे। यह कैमूर पहाड़ी पर जिले का अंतिम गांव माना जाता है। मैदानी क्षेत्र से वहां जाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगता है।

बताते हैं कि स्कूल में दो शिक्षक हैं, जो मैदान से ही जाते हैं। एक दिन में एक ही शिक्षक पढ़ाते हैं। पूरे इलाके में एकमात्र स्कूल होने के कारण बच्चों की संख्या भी अधिक है। शिक्षक सभी बच्चों को एक साथ ही पढ़ाने का कोरम पूरा करते हैं। इसकी शिकायत बच्चों ने डीएम से की है। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी और स्कूल में पढ़ाई भी होगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *