रोहतास जिले के कैमूर पहाड़ी इलाके के बच्चे डीएम के पास शिकायत लेकर पहुंचे कि उनके स्कूल में 381 बच्चे हैं, मास्टर सिर्फ दो हैं। क्लास एक से आठ तक में पढ़ाई कैसे होगी, बताइए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने इसका वीडियो बनाया, जो सामने आया है।
वीडियो रविवार का बताया जा रहा है, जब डीएम रोहतासगढ़ पंचायत में रात्रि विश्राम शिविर के लिए गए थे। गांव में भ्रमण कर रहे थे, तभी कुछ बच्चे मिलने पहुंचे। बच्चे स्कूल ड्रेस में थे। बच्चों ने बताया कि दोनों टीचर गांव में नहीं रहते, पहाड़ के नीचे से आते हैं। एक टीचर आते हैं तो दूसरा नहीं आता। एक टीचर सभी बच्चों को एकसाथ पढ़ाते हैं। सिर्फ आगेवालों को सुनाई पड़ता है, पीछे वालों को सुनाई नहीं पड़ता।
जिले का अंतिम गांव है इलाका, जाने में लगते हैं 3 घंटे
जानकारी के अनुसार डीएम से शिकायत करने पहुंचे जिले के सुदूर कैमूर पहाड़ी स्थित मध्य विद्यालय, बभन तलाब के थे। यह कैमूर पहाड़ी पर जिले का अंतिम गांव माना जाता है। मैदानी क्षेत्र से वहां जाने में तीन घंटे से अधिक का समय लगता है।
बताते हैं कि स्कूल में दो शिक्षक हैं, जो मैदान से ही जाते हैं। एक दिन में एक ही शिक्षक पढ़ाते हैं। पूरे इलाके में एकमात्र स्कूल होने के कारण बच्चों की संख्या भी अधिक है। शिक्षक सभी बच्चों को एक साथ ही पढ़ाने का कोरम पूरा करते हैं। इसकी शिकायत बच्चों ने डीएम से की है। अब ग्रामीणों को उम्मीद है कि शिक्षकों की संख्या बढ़ेगी और स्कूल में पढ़ाई भी होगी।
Be First to Comment