Press "Enter" to skip to content

नेपाल से श’राब पीकर बिहार आ रहे 13 लोग गि’रफ्तार, न्यायिक हिरा’सत में भेजा

शरा’बबंदी के बावजूद नेपाल से श’राब पीकर बिहार आ रहे 13 लोगों को पुलिस ने गिर’फ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला अररिया जिले के जोगबनी का है।

Liquor prohibition in Bihar: Nepal reached Araria drinking liquor, police  took action in return, drunkard had to go to jail - बिहार में शराबबंदी:  दारू पीने अररिया से पहुंच गए नेपाल, वापसी

जोगबनी पुलिस ने मंगलवार देर शाम 13 लोगों को श’राब के न’शे में पकड़ा। सभी नेपाल से श’राब पीकर आ रहे थे। पुलिस ने मेडिकल जांच कराई। सभी को अररिया में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक जोगबनी थाने के सहायक अतिरिक्त निरिक्षक सुबोध चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने शरा’बियों पर शिकंजा कसा। पुलिस ने श’राब के न’शे में पकड़े गए लोगों का देर रात मेडिकल कराया। मेडिकल जांच में उनके श’राब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष अफताब अहमद ने बताया कि कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है।

बता दें कि बिहार में श’राबबंदी के कारण सीमावर्ती जिलों में रहने वाले लोग पड़ोसी देश नेपाल जाकर श’राब का सेवन करते हैं। नेपाल से बिहार में श’राब की त’स्करी भी की जाती है। बिहार पुलिस लगातार शरा’बियों और शरा’ब के धं’धेबाजों को पकड़ने में जुटी है।

बिहार की 100 फीसदी महिलाएं श’राबबंदी से खुश

6 साल पहले लागू हुई श’राबबंदी से राज्य की 100 फीसदी महिलाएं खुश हैं। मद्य निषेध विभाग द्वारा हाल ही में कराए गए सर्वे में यह खुलासा हुआ। महिलाओं का कहना है कि अब वे बेखौ’फ होकर दिन ढलने के बाद भी सड़कों पर निकल रही हैं। सर्वे के मुताबिक 60 फीसदी लोगों का मानना है कि अवैध शराब की बिक्री रोकने के लिए सरकार को और सख्ती बढ़ानी चाहिए।

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from INTERNATIONALMore posts in INTERNATIONAL »
More from NEPALMore posts in NEPAL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *