बेगूसराय में गंगा के बढ़ते जलस्तर से जिले के दियारावासी सहम गए है। गंगा की जलस्तर में बीते एक हफ्ते से लगातार वृद्धि हो रही है। जिससे दियारा इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
लोगों के घर द्वार डूबने की संभावना बढ़ने लगी है। जिससे कुरहा, सनहा, चमथा, शादीपुर सहित सभी क्षेत्र में दियारा वासियों में दहशत का माहौल है। गंगा में जलस्तर बढ़ने से मिथिला के सुप्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट में घाट के ऊपर पानी चढ़ गया है।
गंगा किनारे जहां तक दुकानें थी वहां पानी प्रवेश कर रहा है। वहीं दूसरी ओर बछवारा प्रखंड के चमथा दियारा में प्रधानमंत्री सड़क योजना की सड़कों पर भी पानी चढ़ गया। जिससे लोगों को सड़क पर लगे घुटनों भर पानी से होकर आना जाना पड़ रहा है।


जिले भर के हर गंगा घाटों पर जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दियारा इलाकों में लगी हजारों एकड़ फसल गंगा में समा रही है। इन सभी चीजों के बीच सबसे ज्यादा परेशानी पशुपालक किसानों को हो रही है क्योंकि गंगा के बढ़ते जलस्तर से खेतों में लगी जानवर के चारे पूर्णतः डूब गए हैं।

इससे अब पशुओं के चारा के लिए उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है। सिमरिया गंगा घाट पर जलस्तर बढ़ने से घाट के ऊपर पानी चला गया है। मौके पर तैनात गोताखोरों के द्वारा लोगों से गंगा स्नान करने में सतर्कता बरतने की बात कही जा रही है । क्योंकि गंगा के जलस्तर में लगातार बढोत्तरी से पानी घाट के ऊपर पहुंच रहा है।

दूसरी ओर चमथा दियारा में प्रधानमंत्री सड़क पर करीब 1 फीट से ज्यादा पानी चढ़ चुका है। जिससे होकर लोगों को गुजरना पड़ रहा है। आगामी संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन की टीम भी लगातार तैयारियों में जुट गई है। प्रखंड और अंचल स्तर पर बाढ़ प्रभावित लोगों की सुविधा के लिए लगातार चाक चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं।



Be First to Comment