बिहार में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा स्पीकर का निर्वाचन हो रहा है। आरजेडी नेता अवध बिहारी चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इसके अलावा रामचंद्र पूर्वे ने भी विधान परिषद के उपसभापति पद के लिए नामांकन किया है।
नामांकन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी समेत अन्य कई नेता मौजूद रहे। नए स्पीकर का निर्वाचन शुक्रवार को होगा। इसके लिए विधानसभा के विशेष सत्र की अवधि बुधवार को ही 26 अगस्त तक बढ़ा दी गई।
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई महागठबंधन सरकार ने बुधवार को सदन में बहुमत साबित किया। इससे पहले विजय सिन्हा ने स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया। विजय सिन्हा पूर्ववर्ती एनडीए सरकार में विधानसभा अध्यक्ष बने थे।
नई सरकार के गठन के बाद उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। हालांकि बुधवार को सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले ही विजय सिन्हा ने स्पीकर पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी। बीजेपी ने सिन्हा को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बना दिया है।
26 अगस्त को स्पीकर का निर्वाचन
बिहार विधानसभा के नए स्पीकर का निर्वाचन 26 अगस्त को होगा। अवध बिहारी चौधरी नए विधानसभा अध्यक्ष होंगे। शुक्रवार को उनका निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा। इसके अलावा जेडीयू एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर विधान परिषद के नए सभापति बनाए गए हैं। उन्होंने बुधवार को ही नामांकन कर दिया था।
Be First to Comment