Press "Enter" to skip to content

पटना में शिक्षक कैंडिडेट्स पर पुलिस ला’ठीचार्ज, हाथ में तिरंगे के बावजूद ADM बरसाते रहे ला’ठियां

पटना में सोमवार को पुलिस ने बेरोजगार शिक्षक कैंडिडेट्स के प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज कर दिया। पटना के ADM केके सिंह ने तिरंगा लिए एक प्रदर्शनकारी पर ज’मकर ला’ठी बर’साई। इतनी ला’ठियां मा’रीं कि उसका खू’न बहने लगा। बाद में एक पुलिसकर्मी ने प्रदर्शनकारी से तिरंगा छीन लिया।

युवक को पुलिस ने इतना पीटा कि उसके मुंह से खून निकल गया। वो तिरंगे से अपना सिर बचाने की कोशिश कर रहा था।

नियुक्ति को लेकर किया जा रहा था प्रोटेस्ट
करीब 5 हजार CTET और BTET पास कैंडिडेट डाकबंग्ला चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। ये कैंडिडेट्स सातवें चरण की नियुक्ति की मांग को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे थे। भारी संख्या में पुलिस फोर्स और वाटर कैनन तैनाथ थी।

ये कैंडिडेट बिहार के नए शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। CTET, BTET पास इन कैंडिडेट्स की मांग थी कि प्राथमिक विज्ञप्ति जारी की जाए।

प्रदर्शनकारी बोले- हम मेरिट लिस्ट में, सरकार सुनती नहीं
2019 के STET परीक्षा में पास शिक्षक कैंडिडेट्स का कहना है कि हम लोग मेरिट लिस्ट वाले हैं और अभी तक हम लोगों की समस्या सरकार ने नहीं सुलझाई है। नई सरकार बनने के बाद आज हम लोग राजभवन मार्च करने निकले थे, लेकिन पुलिस ने रोक दिया। बावजूद इसके सड़क पर खड़े होकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं।

बिहार में STET परीक्षा 8 साल बाद हुई थी। नोटिफिकेशन 2019 में जारी किया गया। जनवरी 2020 में ऑफलाइन मोड में परीक्षा हुई, लेकिन 2-3 सेंटरों पर फर्जीवाड़े की बात सामने आने पर उसे रद्द कर दिया गया। दोबारा परीक्षा सितंबर 2020 में हुई। तब ये ऑनलाइन हुई थी।

3 साल से नियुक्ति का इंतजार, लगातार प्रदर्शन की चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन साल से अपॉइंटमेंट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन शिक्षा मंत्री कोई जवाब नहीं दे रहे हैं। शिक्षा विभाग हमारी मांग को अनसुनी करता आया है। नई सरकार बनने के बाद हम लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। समस्या जबतक नहीं सुलझेगी, हम लोग ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *