दरभंगा में कृष्ण अष्टमी के मौके पर भरवाड़ा, सिंहवाड़ा, सिमरी गांव में जगह जगह पूजा की धूम है। वही मटका फोड़ लीला को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।
अतरवेल भरवाड़ा पथ किनारे घोरदोड़ चौक के पास बोआ साहब मोड़ के सामने आयोजित मटका फोड़ लीला को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही।
दर्जनों की संख्या में युवकों ने गोविंदा बन कर मटका फोड़ लीला में भाग लिया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद मटका को फोरने में सफलता मिल पाई।
इस आयोजन में कई टीमों ने भाग लिया। सफलता प्राप्त करने वाली टीम को आयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि मटका फोड़ लीला के दर्शन से भगवान कृष्ण की यादें ताजा हो जाती है।
Be First to Comment