बक्सर जिले के ब्रम्हपुर स्थित एक मंदिर में चांदी का मुकुट चो’री हो गया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो उन्हें घट’ना के बारे में पता लगा। जिसके बाद उन्होंने ब्रम्हापुर पुलिस को पूरी सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर आसपास के लोगों से पूछताछ की।
हालांकि चोरों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। पुजारी द्वारा इस चोरी के घटना का थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज करा चोरों का पता लगाया जा रहा।
ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में शराब और वाइट पावडर (हेरोइन) की तस्करी के साथ चोरी की घटनाएं बढ़ गई। इस नशे की शिकार युवा पीढ़ी अब मंदिरों और घरों में चोरी जैसे घटनाओं को अंजाम देने में लगे है।
घटना ब्रह्मपुर चौराहा NH84 मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान की है। मंदिर में स्थापित हनुमान जी एवं दुर्गा मां के चांदी का मुकुट सहित कई कीमती समान चोरी कर लिया गया है। जिसकी कीमत एक लाख से ऊपर बताई जा रही है। मंदिर के पुजारी लाल बाबू पांडेय सुबह जब मंदिर पहुंचे तो मंदिर के चैन गेट का ताला खुला पाया।
मंदिर के अंदर उन्होंने जब प्रवेश किया तो हनुमान जी का चांदी का मुकुट और दुर्गा मां का चांदी का मुकुट सहित कई कीमती सामान गायब पाया।जैसे ही इस बात की जानकारी लोगों को हुई मंदिर पर भीड़ जमा हो गई।इस बात की सूचना थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी को दी गई उन्होंने पुलिस को भेजकर मामले की जानकारी दी।
गौरतलब है कि इन दिनों चोरी की घटनाएं बढ़ गई है। पिछले दिनों निमेज गांव के शिव सोहिल नाथ मंदिर से चोरों ने भगवान के मुकुट एवं पीतल के कीमती सामान आदि की चोरी कर ली थी। चोर मंदिर को साफ टारगेट बना रहे हैं क्योंकि मंदिर में रात में किसी का पहरा नहीं रहता पुजारी पूजा करने के बाद अपने घर लौट जाते हैं।
इसका चोर नाजायज फायदा उठा कर मंदिर के कीमती सामान गायब कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है।साथ ही ग्रामीणों का कहना है कि शराब और हीरोइन तस्करी भी क्षेत्र में चोरी का मुख्य कारण हैं।
वही इस घटना के सम्बंध में ब्रम्हापुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि इस घटना में पुजारी द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई।पुलिस चोरो को पहचान कर पकड़ने की कोशिश में है।
Be First to Comment