पटना: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे और पटना के रहने वाले ईशान किशन ने टीम इंडिया में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. ईशान किशन ने कहा कि वो जल्द ही टेस्ट मैचों में भी अपना जलवा दिखाएंगे.
राजधानी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने कहा कि टी-20 और वनडे में वो अपना स्वभाविक खेल दिखाते रहेंगे साथ ही टूर्नामेंट में प्रदर्शन करते रहेंगे. एशिया कप के लिए टीम ने नहीं चुने जाने पर किशन ने कहा कि अगर चयनकर्ताओं को लगेगा कि मुझे टीम में रखना है, तो वो जरूर रखेंगे.
किशन ने कहा कि मैं भी टेस्ट खेलना चाहता हूं. अंतरराष्ट्रीय मैचों में जल्दी आउट होने और प्रशंसकों की नाराजगी पर ईशान किशन ने कहा कि खेल में जीतना जरूरी होता है और इसलिये विकेट तो गिरते रहेंगे. ईशान किशन ने बिहार के क्रिकेटरों को भी उनके करियर के लिए शुभकामनाएं दी.
वेस्टइंडीज दौरे के बाद एशिया कप के लिए चुनी गई टीम में ईशान किशन तो खेलते नहीं दिखेंगे लेकिन इससे पहले वो 18 अगस्त से 22 अगस्त तक भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले तीन वनडे मैच में दिखेंगे.
इस सीरीज के लिए ईशान को भारतीय टीम में जगह मिली है. केएल राहुल इस सीरीज में कप्तानी करते दिखेंगे. जिम्बाब्वे के साथ पहला वनडे 18 अगस्त, दूसरा वनडे 20 अगस्त और तीसरा वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा.
बता दें कि पटना के रहने वाले ईशान किशन आईपीएल के 15वें सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे. मुंबई इंडियंस ने उन्हें 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. हालांकि इस सीजन में मुंबई टीम ने आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाई. आईपीएल के बाद ईशान अब पूरी तरह से इंटरनेशन क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं.
Be First to Comment