Press "Enter" to skip to content

खगड़िया में पढ़ाई के बदले बर्तन साफ करते दिखे बच्चे, शिक्षक भी रहते हैं गायब

खगड़िया में मध्य विद्यालय गोगीं का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल के बच्चों से बर्तन साफ करवाया जा रहा है। पढ़ाई के बदले वे बर्तन ढोने का काम कर रहे हैं। वहीं, एमडीएम का भोजन भी रसोइया की जगह पर उसकी बेटी बना रही है। मामला महिनाथ पंचायत के मध्य विद्यालय गोंगी का है। वीडियो बुधवार की है।

स्कूल में पढ़ाई नहीं बरतन धोने जाते है बच्चे!, Students forced to clean  utensils in school due to strike of cooks – News18 हिंदी

क्या बोले ग्रामीण

ग्रामीणों ने वीडियो के बारे में बताया कि यहां का यही हाल है। कोई देखनेवाला नहीं है। स्कूल में शिक्षक 11 बजे के बाद आते हैं। वहीं, दो बजे तक निकल भी जाते हैं। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि बरामदे में एक नाबालिग लड़की झाड़ू लगा रही है। जबकि, तीन छोटे-छोटे बच्चे भोजन बनाने का बर्तन उठाकर कमरे में ले जा रहे हैं,। वहीं, एक शिक्षक और शिक्षिका बैठे हुए हैं।

350 बच्चों के लिए सिर्फ दो कमरा

ग्रामीण मिथलेश यादव ने बताया कि स्कूल के शिक्षक का मनमानी चलता है । समय पर स्कूल नहीं आते है। बच्चे स्कूल समयावधि में खेलते रहते हैं। इस स्कूल में आंठवी क्लास तक पढ़ाई होती है। यहां 353 बच्चे नामकिंत है। बुधवार को 250 बच्चे उपस्थित हुए थे। सभी बच्चे को एमडीएम भोजन खिला कर घर भेज दिया गया। मध्य विद्यालय में 350 बच्चों को पढ़ने के लिए 2 कमरा है। 6 शिक्षक-शिक्षका हैं।

एचएम ने बच्चों को स्कूल का नहीं बताया

इधर, एचएम पिंकी देवी ने बताया कि वायरल वीडियो में जो बच्चा दिख रहा है। वो मेरे स्कूल का नहीं है। रसोईया का पोता और बेटी है। स्कूल की छुट्टी के बाद आई है। उन्होंने कि मैं उस दिन छुट्टी पर थी।

प्रभार वरीय शिक्षिका को दे दी थी। इधर, पंचायत के मुखिया दिनेश यादव ने बताया कि नाबालिग बच्चों से बर्तन साफ करवाना एवं झाड़ू लगवाना कानूनी अपराध है। जांच के बाद कार्रवाई होगी।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from EDUCATIONMore posts in EDUCATION »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *