Press "Enter" to skip to content

औरंगाबाद में मुहर्रम में तेज आवाज में बजा रहे थे DJ, रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने किया जब्त

बिहार के सभी जिलों के जिला पदाधिकारी के द्वारा मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें बताया गया था कि गड़बड़ी करने वाले उपद्रवी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे और मोहर्रम में डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंध है।

मुहर्रम में तेज आवाज में बजा रहे थे DJ, रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने किया  जब्त | Police confiscated DJ in Aurangabad, DJ was playing loudly in  Muharram, police confiscated during

डीजे पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध लगाया गया था और मुहर्रम से पूर्व सभी डीजे को जब्त करने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन शायद डीजे वाले इस नियम का पालन नहीं कर सके।

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के पुरानी शहर स्थित डफ्फल टोला मोहल्ले के पास से एक डीजे को जप्त किया गया है। यह कार्रवाई दाउदनगर थाना अध्यक्ष गुफरान अली के द्वारा किया गया है।

मोहर्रम पर्व को लेकर दाउदनगर थाने की पुलिस रात्रि गस्ती पर थी। उसी दौरान रात्रि में गस्ती के दौरान उन्होंने देखा कि देर रात तक एक डीजे काफी ज्यादा आवाज में बज रहा है जिसे जप्त कर दाउदनगर थाना लाया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि डीजे बजाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जबकि यह संदेश पहले ही शांति समिति के बैठक में दिया गया था लेकिन फिर भी लोग डीजे बजाना नही माने।

यह हिदायत दिया गया है कि किसी भी जुलूस में डीजे बजाना पूरी तरह से प्रतिबंध है। अगर मोहर्रम में डीजे बजाते हुए कोई पकड़े जाते हैं तो डीजे मालिक के साथ साथ गाड़ी पर भी करवाई होगी।

Share This Article
More from AURANGABADMore posts in AURANGABAD »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PoliceMore posts in Police »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *