कानपुर में मोहर्रम पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। नौबस्ता थानाक्षेत्र स्थित यशोदा नगर बाईपास के पास सड़क किनारे स्थित एक पेड़ के नीचे बने मंदिर में देर रात अराजकतत्वों ने तोड़फोड़ की है।
हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर किया गया है। मूर्ति के पास ईंट के टुकड़े भी मिले हैं। खबर फैलते ही मंदिर के आसपास लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
कुछ समय पहले ही हिंसा की आग में कानपुर जला था। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान को लेकर जुमे की नमाज के बाद जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हिंसा हो गई थी। हालांकि पुलिस की कार्रवाई के बाद जल्द ही स्थिति को काबू में कर लिया गया था।
अब एक बार फिर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश किसी ने की है। नौबस्ता थानाक्षेत्र स्थित यशोदा नगर में हनुमान जी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया है। आसपास ईंट के टुकड़े मिले हैं। ऐसा लगता है जैसे ईंटें फेंकी गई हैं।
स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल मूर्ति को ठीक कराया। नौबस्ता थाना प्रभारी ने बताया कि पत्थर की चोट से मूर्ति पर लगा बंदन हट गया था, उसे लगवा दिया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर माहौल बिगाड़ने वालों का पता किया जा रहा है।
Be First to Comment