Press "Enter" to skip to content

मुहर्रम को लेकर 361 मजिस्ट्रेट और 500 पुलिस जवान तैनात, सोशल मीडिया पर पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर

मुजफ्फरपुर में मुहर्रम पर्व को लेकर पुलिस-प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था है। DM जिला प्रणव कुमार एवं SSP जयंतकांत के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। डीएम एवं एसएसपी ने कहा कि विधि-व्यवस्था का संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

फ्लैग मार्च को निकली पुलिस। - Dainik Bhaskar

विधि-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में दोनों अनुमंडलों में कुल 361 स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं करीब 500 पुलिस जवान व पदाधिकारी की तैनाती की गई है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। मुजफ्फरपुर पूर्वी अनुमंडल में 158 स्थानों एवं पश्चिमी अनुमंडल में 203 स्थानों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

कंट्रोल रूम की स्थापना

अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा ससमय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है। सभी पदाधिकारी संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतेंगे। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक एवं दण्डात्मक कार्रवाई करेंगे तथा विधि-व्यवस्था का समुचित संधारण सुनिश्चित करेंगे।

सोशल मीडिया पर पैनी नजर

डीएम व एसएसपी ने कहा है कि अफवाह फैलानेवालों के विरूद्ध त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप के माध्यम से संदेहास्पद सूचनाओं के आदान-प्रदान पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके द्वारा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध समुचित कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने कहा है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घ’टना को रोकना प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी/थानाध्यक्ष/सीओ/एसडीओ/एसडीपीओ की विशेष जिम्मेवारी है।

थानाध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों को आसूचना तंत्र को सुदृढ़ कर विधि-व्यवस्था संधारण को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके में विधि-व्यवस्था के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदायी हैं। एसडीओ एवं एसडीपीओ अपने-अपने संबंधित थाना क्षेत्र में पर्व के दरम्यान 24 घंटे गश्ती सुनिश्चित करेंगे।

मिनी नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना

1-मेहंदी हसन चौक के पास किला मैदान

2-बड़ी कर्बला मस्जिद कर्बला चौक

3-कमरा मोहल्ला स्थित करबला का मैदान

डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी श्री जयंत कान्त ने कहा कि मुहर्रम शांति एवं सौहार्द्र का पर्व है। इससे आपसी भाईचारा का मार्ग प्रशस्त होता है।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *