लखीसराय : अशोकधाम मंदिर में शिव भक्तों की भारी भीड़ बाबा मंदिर में जलार्पण के लिए उमड़ पड़ी है। भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब आज प्रातःकालीन श्रृंगार पूजा के बाद जलार्पण शुरू हुआ तो भक्तों की कतार लंबी लग गई।
व्यवस्था बनाये रखने और भक्तों को जलार्पण में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये है। एक शिव भक्त कांवर में मासूम बच्चे को लेकर भोलनाथ के पास पहुंचे।
सोमवारी के विशेष महत्व के कारण आधी रात से ही कावरिया जलार्पण के लिए कतारबद्ध होने लगे थे। शिवभक्तों की बोल-बम व हर-हर महादेव की जयकारों से मंदिर परिसर व गर्भगृह गुंजायमान हो रहा है।
बाबा भोले पर जलाभिषेक करने को लेकर अहले सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतार लगी है। एनएच-80 अशोकधाम मोड़ से श्री इन्द्रमनेश्वर महादेव मंदिर के गर्भ गृह तक श्रद्धालु केसरिया रंग में पटे बाबा भोले पर जल अर्पण करने को लेकर अपनी बारी का बेसब्री से इंतजार कर रहें है।
वहीं भीड़ को व्यवस्थित व नियंत्रित करने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दण्डाधिकारी के साथ पर्याप्त मात्रा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही एसडीएम संजय कुमार, एएसपी सैयद इमरान मसूद मंदिर परिसर में डटे हैं।
मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूर्व साल की भांति इस बार भी बाबा भोले को स्टील की बैरिकेडिंग कर दिया गया है। जल अर्पण करने के बाद महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को अलग-अलग गेट से सुरक्षा बल के जवानों द्वारा निकाला जा रहा है। साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी लगाए गए हैं जिससे सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
Be First to Comment