बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से संतान नहीं होने पर विवाहिता को प्रता’ड़ित करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला की बुधवार देर शाम मौ’त हो गई।
मायके वालों का आरोप है कि महिला के पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या की है। ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना देने के भी आरोप लगे हैं।
जानकारी के मुताबिक बगहा के पटखौली ओपी थआना इलाके के कैलाश नगर वार्ड 4 में रहने वाली निर्मला देवी (26) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। ससुराल पक्ष के सभी लोग घटना के बाद से फरार हैं। दंपती की एक भी बच्चे नहीं हैं।
मृतका के चचेरे भाई विनय कुमार ने बताया कि निर्मला की शादी चार साल पहले हुई थी। उसके एक भी संतान नहीं थी, इस कारण उसका पति और ससुराल वाले बार-बार ताना मारा करते थे। इस बीच निर्मला का पति भोला साह संतान के लिए दूसरी शादी करना चाहता था। इसके लिए वह निर्मला पर तलाक लेने का दबाव बना रहा था। निर्मला और उसके मायके वालों के विरोध करने पर पति और ससुराल वाले दहेज की मांग भी कर रहे थे।
निर्मला के भाई ने बताया कि बेटे की चाहत में भोला आए दिन निर्मला की पिटाई करता था। निर्मला ने फोन पर घरेलू प्रताड़ना की सूचना अपने मायके वालों को दी थी।
पटखौली ओपी प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। यह हत्या है या आत्महत्या? इससे जुड़े साक्ष्य को देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि महिला के ससुर और पति बाहर कमाने गए, इसी बीच यह मामला हुआ। जांच के बाद ही सच सामने आएगा।
Be First to Comment