बगहा एक प्रखंड के परसौनी चौक पर सोमवार की सुबह करीब एक फर्नीचर की दुकान में आ’गलगी की घ’टना हुई। दुकानदार सीताराम शर्मा ने बताया कि अचानक आ’ग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया घर में रखे सिलेंडर में आग लग गई।
इसको बुझाने का अथक प्रयास किया गया आग नहीं बुझ पाया सिलेंडर ब्ला’स्ट हो गया। वहां मौजूद अंजू देवी पति सुभाष शर्मा, ईश्वर साह पिता श्री सतन साह व लालमती देवी पति गम्हा राम सभी ग्राम परसौनी थाना चौतरवा निवासी घा’यल हो गए।
मझौवा पंचायत के मुखिया रूदल मुसहर तथा पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि बबलू मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना चौतरवा थाना को दे दी गई है। थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है अभी आवेदन प्राप्त नही हुआ है। आवेदन के आलोक में कार्यवाही की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरसात के कारण चारों तरफ घर बिल्कुल भीगा हुआ है। घर भीगा होने के कारण बहुत बड़ा हादसा टल गया। अगर बरसात का मौसम नहीं होता तो फिर बड़ा हादसा हो सकता था।
Be First to Comment