बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों बीमार चल रहे हैं. मंगलवार को उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना होने के बाद नीतीश कुमार स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. इस बीच बिहार के एक डॉक्टर ने दावा किया है कि नीतीश कुमार अब जल्द ही स्वस्थ होंगे।
बेगूसराय जिले के बलिया निवासी एक आयुर्वेदिक चिकित्सक मुकेश कुमार ने बताया। खुद को डॉक्टर बताने वाले मुकेश ने दावा किया कि वह आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से महज 4 से 5 दिनों के अंदर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पूरी तरह स्वस्थ कर देंगे और मुख्यमंत्री पूर्व की भांति अपनी दिनचर्या का अनुपालन करने लगेंगे.
शुक्रवार की शाम बेगूसराय के समाहरणालय पहुंचकर मुकेश कुमार नामक चिकित्सक ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर मुख्यमंत्री के इलाज की अनुमति मांगी है एवं इसके लिए साधन मुहैया कराने का अनुरोध किया है.
चिकित्सक मुकेश कुमार के अनुसार डीएम ने उनका आवेदन लेकर जल्द ही संपर्क करने का आश्वासन दिया है. साइकिल से समाहरणालय पहुंचे मुकेशन ने दावा है कि डब्लूएचओ के द्वारा प्रमाणित डीएक्सएन नामक संस्था से उन्होंने चिकित्सक की पढ़ाई की है और खुद से बनाई गई दवा से यह लोगों का इलाज करते हैं.
उनका दावा है कि अब तक उन्होंने ढाई सौ से अधिक गंभीर बीमारियों के मरीज को स्वस्थ किया है. तथाकथित चिकित्सक मुकेश कुमार ने कहा कि मीडिया में चल रही खबरों के माध्यम से उन्हें जब पता लगा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, तब उन्होंने उनके इलाज के लिए जाने का प्रयास किया और इसके लिए वह बेगूसराय के डीएम के पास पहुंचे.
डॉक्टर ने बेगूसराय के डीएम रोशन कुशवाहा को लिखित रूप से आवेदन भी दिया है. अब आगे मुकेश कुमार को मुख्यमंत्री के इलाज की अनुमति मिले या ना मिले लेकिन अपने दावों की वजह से मुकेश कुमार स्थानीय लोगों में एवं मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार पटना में भी स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
Be First to Comment