सीवान के नगर थाना क्षेत्र के डाबर मार्केट में बुधवार की रात अज्ञात चो’रों ने दो दुकानों का शटर का’टकर लाखों रुपए के संपत्ति की चो’री कर ली। घ’टना के बाद शहर के व्यवसायी वर्ग में दहशत व्याप्त है।
घटना के संबंध में डाबर मार्केट में स्थित शिवनाथ आयुर्वेद के दुकान मालिक विनय कुमार ने बताया कि बुधवार की रात वह अपनी दुकानें बढ़ाकर अपने घर चले गए थे। गुरुवार की अहले सुबह शहर के लोगों के द्वारा उनके मोबाइल फोन पर जानकारी दी गई कि आपके दुकान का शटर काटकर चोरी हुई है।
घटना के बाद जब मैं आनन-फानन में अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा कि चो’रों ने उनकी दुकान की शटर को का’टकर बलपूर्वक मोड़ते हुए दुकान में रखे तकरीबन लाखों रुपए की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया।
हालांकि चोरों ने शहर के एक नहीं बल्कि दो-दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दी है। इधर शहर के डाबर मार्केट में चोरों के आतंक के बाद व्यवसायी वर्ग के लोगों में दहशत व्याप्त है। वहीं दूसरे दुकानदार गुप्ता आयुर्वेद के धर्मवीर कुमार ने बताया कि एक ही तरीके से चोरों ने दोनों दुकानों का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
उनके भी दुकानों से लाखों रुपए के संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है। बताया कि नगर थाना क्षेत्र से महज 150 कदम की दूरी पर चोरों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।
रात्रि गस्ती और सुरक्षा बढ़ाने की व्यवसायियों ने की मांग
डाबर मार्केट में एक ही रात चोरी की वारदात के बाद व्यावसायिक संघ ने रात्रि गश्ती बढ़ाने और और खुद की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि प्रशासन सुस्त हो चुकी है गश्ती नही होने के कारण चोर बेखौफ घूम रहे हैं और आसानी पूर्वक घटना को अंजाम दे रहे है।
Be First to Comment