बिहार की राजधानी पटना में साइबर अपरा’धियों द्वारा फेक व्हाट्सएप प्रोफाइल बना हाईकोर्ट के एक रजिस्ट्रार जनरल से 1.50 लाख रुपये की ठ’गी का मामला सामने आया है।
मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी डॉ. मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि नंबर फेक है। शा’तिरों का पता लगाया जा रहा है।
आवेदन में कहा गया है कि 18 जुलाई को फेक व्हाट्सएप प्रोफाइल से रजिस्ट्रार जनरल के मोबाइल पर एक मैसेज आया। लिखा था कि वो अमेजन का 15 गिफ्ट कार्ड खरीदकर दिए गए लिंक पर भेजें।
एक गिफ्ट कार्ड की कीमत 10 हजार होनी चाहिए। उन्होंने अपने अमेजन अकाउंट से 1.50 लाख में 15 गिफ्ट कार्ड खरीदकर लिंक पर भेज दिया। इसके बाद अकाउंट से 1.50 लाख रुपये कट गये।
वहीं दूसरी ओर खुद को सेना का जवान बताकर शातिर ने बोरिंग रोड में आयुर्वेदिक हेल्थ केयर एंड रिसर्च सेंटर चलाने वाले एक डॉक्टर के खाते से 1.92 लाख रुपये उड़ा दिया।
Be First to Comment