मुजफ्फरपुर: श्रावणी मेले की उलटी गिनती शुरू होते ही जिला प्रशासन को भी व्यवस्था में कमियां नजर आने लगी हैं।
मंगलवार को डीएम प्रणव कुमार ने ठहराव स्थलों का निरीक्षण किया। मुख्य ठहराव स्थल आरडीएस कॉलेज व आरबीटीएस में नाकाफी इंतजाम देख नाराजगी जाहिर की।
दोनों कॉलेजों के मैदान को उन्होंने दो दिन में समतल करने व पर्याप्त सफाई का आदेश दिया। कहा कि दोनों मैदानों में सुबह-शाम सफाई अभियान चलाया जाये।
डीएम ने अधिकारियों से कहा कि ऊबड़-खाबड़ मैदान पर रोलर चलवाकर उसे समतल करें, ताकि बारिश में श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो।
आरडीएस कॉलेज में सफाई की कमी पर डीएम ने चेताया कि इसकी तुरंत सफाई कराएं और सुबह-शाम कर्मियों को इस काम में लगायें।
Be First to Comment