औरंगाबाद शहर स्थित जसोइया मोड़ के समीप नेशनल हाईवे 19 पर स्थिति किराना दुकान से देर रात चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपए की सामग्री चो’री कर ली। इस बात का पता तब चला जब वो अपनी दुकान खोलने सुबह पहुँचे। दुकानदार जसोईया के पप्पू कुमार का है जो 2013 से अपना किराना दुकान चला रहे हैं।
पप्पू कुमार ने बताया कि जिस जगह उनकी दुकान है उससे सटे 20-25 और छोटे दुकान है मगर किसी दुकान में चोरो के द्वारा चो’री करने की घटना नहीं घटी और न ही किसी प्रकार की क्ष’ति पहुंची। जबकि महज 2 साल पहले भी यही आस पास से एक मोबाइल दुकान में भी चोरी की घटना घटी थी लेकिन इस मामले में कोई करवाई नहीं हो सका था।
बताया कि रात में इतनी गाड़ियां गुजरने के बाद और पुलिस प्रशासन की लगातार पेट्रोलिंग के बाद भी चोर शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया है। चोरों द्वारा चावल, दाल, चीनी, आटा, अनाज और पूजा की सामग्री ढो ली गई और कुछ पैसे भी गायब किये गए।
लिखित आवेदन देते हुए उन्होंने बताया कि यहीं आसपास में कुछ बंजारे लोग आराम करने के लिए अपना पड़ाव डाले थे जो कि रात्रि तक उन्हें देखा गया लेकिन सुबह सभी लोग यहां से फरार है।
ऐसी आशंका है कि चोरी की घटना उन्हीं के लोगों के द्वारा की गई। फिलहाल इस मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आवेदन दिया गया है। प्राप्त आवेदन अनुसार पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
Be First to Comment