Press "Enter" to skip to content

IIT छोड़ बॉलीवुड में बिहार का नाम रौशन कर रहे अभिषेक टैलेंटेड, नुसरत भरुचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ में दिखेगा जलवा

बिहार : आईआईटी छोड़ बॉलीवुड म्यूजिक इडस्ट्री में बिहार का नाम रौशन कर रहे पटना के अभिषेक टैलेंटेड बॉलीवुड के नुसरत भरुचा की फ़िल्म ‘जनहित में जारी’ में अपना जलवा दिखाएंगे। अपने लिखे गीतों के जरिए वे अब तक संगीत की दुनिया में बिहार को सुर्खिया दिला चुके हैं। वे कहते हैं कि सपने से बड़ा कुछ नहीं होता, वे इसी फलसफा पर काम करते हैं। इसी कारण कभी किताबों और क्वेश्चन पेपर के पीछे गाने लिखने वाले अभिषेक टैलेंटेड के गानों पर आज बॉलीवुड नाच रहा है।

मूवी रिव्‍यू: जनहित में जारी - Janhit Mein Jaari Movie Review in Hindi  Starring Nushrratt Bharuccha - Navbharat Times

 

बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री में बिहार के संगीतकार अभिषेक टैलेंटेड के गीतों पर कई स्टार डांस करते नजर आ रहे हैं। साहबगंज में जन्मे और पटना में पले- बढे अभिषेक कुमार गुप्ता यानी अभिषेक टैलेंटेड का गाना या हबीबी चार्टबस्टर गाना था, जिसमें वो अमोल के साथ नजर आये थे। आज उनके बनाये गानों पर राधिका आप्टे से लेकर नुसरत भरोच, इसाबेल कैफ, पुलकित सम्राट, वरुण धवन जैसे सुपर स्टार डांस करते नजर आते हैं।

वे बताते हैं कि संगीत मुझे उनके माता पिता से विरासत में मिली। पापा ड्रमर थे मां घर में गाती थी। वे बताते हैं कि जब वे आईआईटी की तैयारी करते थे तो पढाई के बाद सिर्फ गाने सुनते वक्त लगता था कि वे भी गीत लिख सकते हैं। इसी सोच ने उन्हें गीत लिखने की प्रेरणा दी। आईआईटी क्रैक कर लेने के बाद उन्होंने पिता से कहा कि गीतों की दुनिया में जाएंगे तो उन्हें शाबासी ही मिली।

काफी संघर्ष से मिला काम

अभिषेक ने बताते हैं कि उनका ड्रीम संगीत में था। पटना से मुंबई जाकर काफी संघर्ष करना पड़ा। खूब धक्के खाए प्रोड्क्शन हाउस के। इसी सफर में अमोल के मिलने से व साथ मिलकर काम करने से छोटे- छोटे काम मिलने लगे। सीरियल्स व कई एड फिल्म्स करने के बाद पहली फिल्म सुस्वागतम खुसामदीद मिली, जिसमें पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ लीड रोल में हैं।

बिहार के धीरज कुमार ये फिल्म बना रहे हैं, उन्होंने हमें इस फिल्म में चांस दिया। वे कहते हैं कि अब तो कई फ़िल्में साईन कर ली हैं। अभी ड्रीमगर्ल फेम राज शांडिल्य की फिल्म जनहित में जारी आ रही है, जिसके गाने उन्होंने बनाये हैं। वे बताते हैं कि वे अपने गाने खुद लिखते हैं और अमोल के साथ मिलकर कम्पोज करते हैं। उन्होंने बताया कि जब बॉलीवुड में बड़े प्रोड्यूसर या प्रोडक्शन हाउस में लोग मेरे गाने को पसंद करते हैं और पूछते हैं कि कहां से हो? तब मेरे पटना का बताने से मुझे बेहद गर्व होता है।

अभिषेक का मानना है कि अपने सपने को पाने के लिए जिद्द होनी चाहिए। कहते हैं कि एक अदना सा पुलिस के बेटे के गाने पर नुसरत भरूच और इसाबेल कैफ जैसे बड़े स्टार थिरकते नजर आयेगे, यह बिहार का गर्व है। मिट्टी की ताकत है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *