गया : आमस थाने की पुलिस ने बुधवार की रात महुआवां पंचायत के चिताबखूर्द निवासी रामबली चौधरी के घर से छापेमारी कर दस लीटर दे’सी महु’आ शरा’ब बरामद किया है।
हालांकि पुलिस की भनक लगते ही श’राब धंध’बाज अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गया। जिस वजह उसकी गिर’फ्तारी नहीं हो सकी।
इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने गांव के कई लोगों का ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से श’राब पीने की जांच किया। यहां उदय मांझी, रंजन मांझी, सुबोध मांझी व संतन मांझी शराब के न’शे में पाये गये। जिन्हें गिर’फ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि भागे श’राब धंधेबाज के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिर’फ्तारी की कार्रवायी शुरू कर दी गई है।
वहीं आमस सीएचसी में कोरोना जांच के बाद इन शरा’बियों को जेल भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि उक्त धं’धेबाज द्वारा घर में श’राब बेचे जाने की गुप्त सूचना पर छा’पेमारी की गई।
Be First to Comment