बिहार में शरा’बबंदी कानून को सफल बनाने के लिए लगातार पुलिस कार्रवा’ई कर रही है। लेकिन सारण में मंगलवार को अचानक सड़क पर लोगों की भी’ड़ लग गई। ये लोग एक कार की डिक्की से श’राब की बोतल लेकर भागने लगे।इस दौरान हड़बड़ी में कुछ बोतलें सड़क पर गिर कर टूट भी गई। बाद में पुलिस के पहुंचने पर सभी वहां से भाग गए।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार किसी फाइनेंस कंपनी के रिकवरी एजेंट किश्त जमा नहीं करने पर जब्त करने के लिए एक कार का पीछा करते हुए मशरक से तरैया बाजार तक आए। तरैया बाजार में रिकवरी एजेंट के द्वारा गाड़ी घेर लिए जाने पर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
रिकवरी एजेंट ने जब डिक्की खोली तो शराब के कार्टन देख दंग रह गया। गाड़ी की डिक्की में शराब की बोतल सड़क पर खड़े लोगों ने भी देखी। फिर क्या था देखते ही देखते शराब की बोतल की लूट मच गई। लोग डिक्टी से शराब की बोतल लेकर भागने लगे। हड़बड़ी में कुछ बोतलें सड़क पर गिर कर टूट भी गई। सड़क पर शराब की बोतल की लूट की खबर पुलिस की मिली। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को देख शराब लूटने वाले लोग भाग निकले।
Be First to Comment