बिहार के गोपालगंज जिले के राजघाट में हुए राजद नेता व छात्र राजद के प्रमंडलीय प्रभारी डॉ राम इकबाल यादव ह’त्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में खु’लासा कर दिया है। मामले में आरो’पित अंकित यादव को गिर’फ्तार किया गया है।
पुलिस ने कार’तूस और खू’न लगा कपड़ा भी ब’रामद किया है। पुलिस के अनुसार विरोधियों को फंसा’ने के लिए अंकित ने वा’रदात को अंजाम दिया था। हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया।
बता दें कि गोपालगंज में गुरुवार देर रात एक मोटरसाइकिल सवार तीन हम’लावरों ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता डॉक्टर राम इकबाल यादव की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। इस घटना के बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने राज्य में मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति पर नीतीश कुमार सरकार से सवाल उठाया है।
पुलिस ने कहा कि अज्ञात अपरा’धियों ने शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे आरजेडी नेता और तेजस्वी यादव के करीबी डॉक्टर राम इकबाल यादव पर ताबड़तोड़ फाय’रिंग की गई। इस घटना में राजद नेता की मौके पर ही मौ’त हो गई थी।
Be First to Comment