मौ’त के सौदागरों पर शिकंजा कसने और ड्र’ग्स के काले धं’धे में शामिल सफेदपोशों के चेहरे बेनकाब करने के लिए गया पुलिस की इन दिनों जिले में बड़ी कार्रवाई चल रही है। पुलिसिया कार्रवाई के कारण एक सफेदपोश का चेहरा बेनकाब हुआ है।
ड्र’ग्स के काले धं’धे में गया नगर निगम की वार्ड पार्षद सह कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लाछो देवी शामिल है। पुलिस को पूर्व से ही पार्षद लाछो देवी पर ड्र’ग्स के काले धं’धे में जुड़े होने का श’क था।
कई बार पार्षद के घर पुलिस छा’पेमारी कर चुकी है। लेकिन साक्ष्य नहीं मिलने के कारण लाछो देवी पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई थी। पुलिस के छापामारी से पहले ही धं’धेबाज को भनक लग जाती थी। छापामारी से पहले ही साक्ष्य हटा दिया जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। सीनियर एसपी हरप्रीत कौर द्वारा स्पेशल टीम गठित कर मौ’त के सौदागरों पर शिकं’जा कसने का निर्देश दिया गया। स्पेशल टीम की कार्रवाई के कारण गया पुलिस को तीन दिनों के अंदर दो बड़ी कामयाबी मिली।
हेरो’इन के धं’धेबाज के साथ-साथ भारी मात्रा में ड्र’ग्स बरामद किया। हालांकि चाकंद बाजार से ड्रग्स का धं’धा करने वाले मुख्य अप’राधी मनोज कुमार उर्फ मनोज सिंह और नगर निगम की पार्षद लाछो देवी पुलिस के गिर’फ्त से बाहर है। शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बिगहा मुहल्ले में स्थित गया नगर निगम की पार्षद सह कांग्रेस महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष लाछो देवी घर और खटाल पर पुलिस ने छापेमारी कर पार्षद की बहन गुड़िया कुमारी समेत दो युवक को 35 पुड़िया हेरोइन और साढ़े सात हजार रुपए के साथ गिर’फ्तार किया गया।
लेकिन पुलिस की भनक लगते ही मौके से पार्षद लाछो देवी फरा’र हो गई। इस संबंध में डेल्हा थानाध्यक्ष बबन बैठा ने बताया गुप्त सूचना मिली थी कि डेल्हा थाना क्षेत्र के मंदराज बीघा छोटकी डेल्हा मोहल्ले के एक घर के पास हीरोइन बेचने का धं’धा चल रहा है। उक्त सूचना के आधार कर पार्षद के खटाल और घर के आस-पास पर गठित पुलिस टीम ने छा’पेमारी की।
बीते तीन दिनों से नशीला पदार्थ के धं’धेबाजों गया पुलिस की शिकंजा कसते ही धं’धेबाजों के साथ-साथ सफेदपोशों में भी हड़’कप मचा हुआ है। सुत्रों का माने तो बीते दिन चांकद बाजार इलाके में स्थित ड्रग्स माफिया मनोज कुमार उर्फ मनोज सिंह का कनेक्शन नगर निगम की पार्षद सह कांग्रेस नेत्री लाछो देवी से सीधा जुड़ा हुआ है। पुलिस इस ओर भी जांच शुरु कर दी है। दोनों फरार ड्रग्स माफिया की गिरफ्तारी हो गई तो कई और सफेदपोश चेहरा सामने आ सकता है। पूर्व में भी पुलिस को मानपुर इलाके से करीब तीन करोड़ रुपए मुल्य के ड्रग्स बरामद किया था।
Be First to Comment