Press "Enter" to skip to content

सुपौल : ऑटो-पिकअप की ट’क्कर में एक की मौ’त, छह घा’यल

बिहार : पिपरा-सुपौल पथ पर पथरा चौक के समीप बुधवार की रात ऑटो एवं पिकअप के बीच ट’क्कर में एक की मौ’त हो गई, वहीं छह लोग घा’यल हो गए। मृ’तका पिपरा थाना क्षेत्र के पिपराही अमहा गांव के देवेंद्र साह की 35 वर्षीय पत्नी पूनम देवी थी।

घट’ना उस समय घटी जब पिपराही अमहा से वे लोग एक आटो पर सवार हो सुपौल एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पथरा चौक के पास सुपौल की ओर से जा रही एक पिकअप गाड़ी से आटो की टक्कर हो गई। जिसमें पूनम देवी के अलावा मनोरमा देवी, छुटकी कुमारी, प्रिया कुमारी, राजा कुमार, ऋतिका कुमारी एवं खुशी कुमारी घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन पूनम देवी ने अस्पताल आते ही दम तोड़ दिया।

वहीं मनोरमा देवी एवं एक अन्य घायल की गंभीर स्थिति को देख आवश्यक इलाज उपरांत डाक्टर ने रेफर कर दिया। इधर घटना की सूचना पर एसडीओ एवं डीएसपी दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना तथा आवश्यक निर्देश दिए। गुरुवार की सुबह श’व का पोस्टमा’र्टम करवा स्वजन को सौंप दिया गया। श’व के घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। अंचलाधिकारी ने बताया मृ’तका के स्वजन को आपदा के तहत सरकारी लाभ दिया जाएगा।

घट’ना के बाद सभी घायल इधर-उधर पड़े त’ड़प रहे थे, तब कुछ लोगों ने सबको अस्पताल पहुंचा कर मानवता की मिसाल पेश की।

हादसे के बाद पथरा गांव के ही कुछ लोग भोज खाकर उधर से ही अपने घर लौट रहे थे। उन लोगों ने जब घायलों को देखा तो वे लोग सभी को अस्पताल पहुंचाने के लिए सड़क से गुजर रहे वाहनों को रोकने के लिए हाथ देने लगे, लेकिन कोई वाहन नहीं रूका। काफी देर तक कोई वाहन रुकते न देख उन लोगों ने किसी तरह एक चार चक्का वाहन का इंतजाम किया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from SUPAULMore posts in SUPAUL »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *