मुजफ्फरपुर : एईएस के लक्षण वाले तीन और संदिग्ध मरीज शुक्रवार को एसकेएसमीएच के पीकू में भर्ती किये गये। तीनों का इलाज किया जा रहा है। एसकेएमसीएच में अबतक 27 बच्चों में एईएस की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 15 मुजफ्फरपुर के और बाकी दूसरे जिलों के हैं। एईएस से अब तक दो बच्चों की मौ’त हो चुकी है।
उधर, एईएस को लेकर डीडीसी आशुतोष द्विवेदी ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एंबुलेंस सेवा प्रदाता एजेंसी के प्रतिनिधि को कड़ी फटकार लगी।
पीएचसी में संतोषजनक एंबुलेंस सेवा नहीं देने की बात पर डीडीसी ने कार्रवाई की चेतावनी दी। कहा कि यह अत्यंत ही संवेदनशील मामला है। समय पर एंबुलेंस सेवा प्रदान करने पर रोगियों की जान बचाई जा सकती है। यह इमरजेंसी सर्विस है। हर हाल में एंबुलेंस कार्यशील रहे।
डीडीसी ने दीवार लेखन के काम को भी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि बैनर और पंफलेट से ज्यादा दीवार लेखन एईएस की जागरुकता के लिए कारगर है। बैठक में सिविल सर्जन डॉ सुभाष प्रसाद सिंह, एईएस के नोडल डॉ सतीश कुमार, केयर इंडिया के सौरभ तिवारी, डीपीएम बीपी वर्मा, प्रीतकेश परमार्थी मौजूद रहे।
Be First to Comment