प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यूरोप यात्रा पर जर्मनी के बर्लिन पहुंचे हैं। इस दौरान उनका भव्य स्वागत हुआ और पीएम मोदी ने जर्मनी में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे वहां कुछ बच्चों से मिल रहे हैं। इन्हीं में से एक बच्चे ने पीएम मोदी को देशभक्ति गीत सुना कर दिया तो पीएम मोदी ने उस बच्चे को खास अंदाज में शाबाशी दी है।
दरअसल, बर्लिन में पीएम मोदी के पहुंचते ही वहां मौजूद भारतीय मूल के लोगों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी का स्वागत करने कई बच्चे भी पहुंचे थे। इस दौरान तान्या नामक एक बच्ची ने पीएम मोदी की पेटिंग उन्हें भेंट की। यह पेटिंग पीएम मोदी की ही थी। पीएम ने इस पेटिंग पर अपना ऑटोग्राफ भी दिया। इसके अलावा एक बच्चे ने मोदी को गाना भी सुनाया जिसे सुनकर मोदी उसके साथ ताल मिलाते नजर आए।
यह बच्चा पीएम मोदी को देशभक्ति गीत सुनाने लगा तो पीएम ने रुककर उसका गीत सुना। इस दौरान पीएम ने चुटकी बजाकर उसका हौंसला भी बढ़ाया। अंत में पीएम मोदी ने कहा कि आपने बहुत बढ़िया सुनाया और उन्होंने गीत खत्म होने पर बच्चे की तारीफ भी की। इसके अलावा जब प्रधानमंत्री वहां पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग पहुंचे हुए थे। कुछ लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली।
फिलहाल पीएम मोदी के सामने बच्चे का गीत गाते हुए वीडियो वायरल हो गया। न्यूज एजेंसी एएनआई के अलावा कई सेलेब्स ने भी इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा कि पीएम मोदी ने बच्चे को उसका लाइफटाइम मोमेंट दे दिया है। फिल्म डायटेक्टर अतुल अग्निहोत्री ने लिखा कि यह दिल को छू लेने वाला वीडियो है।
Be First to Comment